उत्तराखंड के किच्छा इलाके के चुटकी देवरिया गांव का रहने वाला युवक विशाल कोली एक एजेंट के झांसे में आ गया। एजेंट ने उसे वेल्डर की अच्छी नौकरी दिलाने का वादा करके दुबई भेजा। लेकिन वहां पहुंचने के बाद उसकी उम्मीदों पर पानी फिर गया। वेल्डिंग का काम देने की बजाय उसे एक फैक्ट्री में सफाई करने का काम सौंप दिया गया।
इतना ही नहीं, उसे जिस जगह पर रखा गया वहां कुछ पाकिस्तानी युवक भी थे, जिन्होंने उसे परेशान करना शुरू कर दिया। लगातार हो रहे उत्पीड़न और काम की हालत से परेशान होकर विशाल ने अपनी मां को पूरी बात बताई।
विशाल की मां ने इस बारे में पूर्व मंडी समिति अध्यक्ष कमलेंद्र सेमवाल से मदद मांगी। कमलेंद्र सेमवाल ने ये मामला ऊधम सिंह नगर के एसएसपी मणिकांत मिश्रा के सामने रखा। एसएसपी के निर्देश पर पुलिस ने एजेंट को पकड़ा और सख्ती से पूछताछ की।
इसके बाद कार्रवाई तेज हुई और विशाल को दुबई से सकुशल वापस लाया गया। भारत लौटने के बाद विशाल ने अपने परिवार के साथ एसएसपी से मुलाकात की और उनका धन्यवाद किया।