Demo

रुद्रप्रयाग जिले के जखोली ब्लॉक के देवल गांव में पिछले कुछ दिनों से गुलदार का आतंक बना हुआ था। गांव वाले डरे-सहमे थे क्योंकि 25 फरवरी की शाम को इसी गांव में खेत में घास काट रही 65 साल की महिला सत्येश्वरी देवी पर गुलदार ने हमला कर दिया था। इस हमले में महिला की मौत हो गई थी। इससे पूरे इलाके में डर का माहौल फैल गया था। इससे पहले भी इसी क्षेत्र में गुलदार ने पांच और महिलाओं पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया था।

लोगों की सुरक्षा के लिए वन विभाग ने गांव में एक पिंजरा लगाया था। आज उस पिंजरे में गुलदार फंस गया। गुलदार के पकड़े जाने से गांव के लोगों ने राहत की सांस ली। हालांकि, यह गुलदार आदमखोर है या नहीं, यह बात अभी साफ नहीं हुई है। वन विभाग के विशेषज्ञ गुलदार की जांच करेंगे, जिससे पता चलेगा कि यह वही गुलदार है जिसने महिला पर हमला किया था या कोई और है।

वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों से अपील की है कि वे अभी भी सतर्क रहें और जंगल या खेतों में काम करते समय सावधानी बरतें। साथ ही, किसी भी आपात स्थिति में तुरंत वन विभाग को जानकारी दें। फिलहाल, गुलदार के पकड़े जाने से गांव में थोड़ा सुकून जरूर आया है।

 

Share.
Leave A Reply