Demo

उत्तराखंड बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। सोमवार को उन्होंने संघ की कोर कमेटी के सदस्यों को अपना इस्तीफा सौंपा। इसके बाद संघ की बैठक में सर्वसम्मति से कोटद्वार निवासी राम कंडवाल को कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया गया।

 

बॉबी पंवार ने एक प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि पिछले सात से आठ सालों में उन्होंने बेरोजगार युवाओं के हक की लड़ाई लड़ी और कई बार सड़कों पर आंदोलन किया। उन्होंने कहा कि इस संघर्ष के दौरान हजारों युवाओं को नौकरी दिलाने में मदद मिली और नकल माफिया के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर उन्हें जेल तक पहुंचाया गया। साथ ही परीक्षाओं में पारदर्शिता भी बढ़ी है।

 

बॉबी पंवार ने बताया कि इस पूरे आंदोलन में उन्हें युवाओं का भरपूर साथ मिला और जनता का समर्थन भी लगातार बना रहा। उन्होंने यह भी कहा कि अब राज्य की जनता उन्हें एक राजनीतिक चेहरे के रूप में देख रही है, इसलिए उन्होंने यह फैसला लिया है।

 

इस मौके पर संघ के कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे, जिन्होंने बॉबी पंवार के काम की सराहना की और राम कंडवाल का स्वागत करते हुए उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं

दीं।

 

Share.
Leave A Reply