Demo

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने होमगार्ड्स स्थापना दिवस पर की बड़ी घोषणाएं, तैनाती पर मिलेगा प्रोत्साहन भत्ता

ननूरखेड़ा स्थित होमगार्ड्स मुख्यालय परिसर में होमगार्ड्स एवं नागरिक सुरक्षा संगठन के स्थापना दिवस के अवसर पर एक भव्य परेड का आयोजन किया गया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने परेड की सलामी ली और इस अवसर पर होमगार्ड्स की स्मारिका 2024 और विभागीय कैलेंडर 2025 का विमोचन किया। मुख्यमंत्री ने होमगार्ड्स जवानों की सेवाओं की सराहना करते हुए कहा कि ये जवान “जहां कम, वहां हम” की भावना के साथ हर परिस्थिति में उत्कृष्ट कार्य करते हैं।

ऊंचाई वाले इलाकों में तैनाती पर प्रोत्साहन राशि
मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि एसडीआरएफ और पुलिस की तर्ज पर अब होमगार्ड्स जवानों को भी 9,000 फीट से अधिक ऊंचाई वाले स्थानों पर तैनाती के लिए 200 रुपये प्रतिदिन की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। इसके अलावा, एसडीआरएफ के साथ तैनाती पर प्रशिक्षित होमगार्ड्स को 100 रुपये प्रतिदिन अतिरिक्त प्रोत्साहन दिया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने होमगार्ड्स की सेवाओं को सराहा
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि होमगार्ड्स जवान राज्य की सामाजिक सुरक्षा और कानून व्यवस्था बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। चारधाम यात्रा, कुंभ मेला, कांवड़ यात्रा जैसे बड़े आयोजनों से लेकर यातायात नियंत्रण और प्राकृतिक आपदाओं के दौरान इनका योगदान सराहनीय है। उन्होंने कहा कि होमगार्ड्स का सेवाभाव और उनकी कर्तव्यनिष्ठा सभी के लिए प्रेरणादायक है।

होमगार्ड्स के उत्थान के लिए नई योजनाएं
मुख्यमंत्री ने संगठन के विकास और उत्थान के लिए कई नई योजनाओं की भी घोषणा की:

  • फायरिंग रेंज का निर्माण: प्रेमनगर में अत्याधुनिक इंडोर फायरिंग रेंज का निर्माण किया जा रहा है, जिससे जवानों को शस्त्र प्रशिक्षण में मदद मिलेगी।
  • सीएसडी कैंटीन की सुविधा: सेना के जवानों की तरह अब होमगार्ड्स को भी सीएसडी कैंटीन की सुविधा प्रदान की गई है।
  • अवकाश और कार्यालय: होमगार्ड्स जवानों को 12 आकस्मिक अवकाश प्रदान किए जाएंगे, और नौ स्थानों पर नए कंपनी कार्यालय और इमरजेंसी एवं रेस्क्यू सेंटर स्थापित किए जाएंगे।
  • वर्दी भत्ता: अब होमगार्ड्स विभाग के सभी राजपत्रित और अराजपत्रित अधिकारियों और कर्मचारियों को हर साल वर्दी भत्ता दिया जाएगा।
  • अनुग्रह राशि में बढ़ोतरी: सेवा से निवृत्त होने वाले (60 वर्ष की आयु पूरी करने पर) हर होमगार्ड को कल्याण कोष से दी जाने वाली अनुग्रह राशि में 50,000 रुपये की बढ़ोतरी की जाएगी।

कार्यक्रम में गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति
इस कार्यक्रम में विधायक उमेश शर्मा काऊ, खजान दास, पूर्व मेयर सुनील उनियाल गामा, गृह सचिव शैलेश बगोली, डीजीपी दीपम सेठ, कमांडेंट जनरल होमगार्ड्स पीवीके प्रसाद, और मुख्य राज्य सूचना आयुक्त विवेक शर्मा समेत अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

मुख्यमंत्री की इन घोषणाओं से होमगार्ड्स जवानों का मनोबल बढ़ेगा और उनकी सेवाओं को और प्रभावी बनाने में मदद मिलेगी। सरकार के ये कदम होमगार्ड्स के महत्व को पहचानने और उनके योगदान को प्रोत्साहित करने के लिए उठाए गए हैं।

Share.
Leave A Reply