Demo

 

उत्तराखंड में आस्था और श्रद्धा की प्रतीक चारधाम यात्रा का शुभारंभ अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर हो गया। परंपरा के अनुसार गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट श्रद्धालुओं के दर्शन हेतु विधिवत रूप से खोल दिए गए।

कपाटोद्घाटन का भव्य आयोजन

गंगोत्री धाम में बुधवार सुबह 10 बजकर 30 मिनट पर अभिजीत मुहूर्त में कपाटोद्घाटन हुआ। धाम के कपाट खुलते ही पूरा क्षेत्र “हर-हर गंगे” के जयकारों से गूंज उठा। इस पावन अवसर पर गंगोत्री मंदिर को लगभग 15 कुंतल फूलों से भव्य रूप से सजाया गया और हेलिकॉप्टर से पुष्पवर्षा की गई।

श्रद्धालुओं की भीड़

कपाट खुलने के साथ ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी और दर्शन के लिए लंबी कतारें लग गईं। भक्तों ने मां गंगा की विग्रह मूर्ति के दर्शन कर पुण्य लाभ अर्जित किया।

मुख्यमंत्री की शुभकामनाएं

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गंगोत्री धाम पहुंचकर मां गंगा के दर्शन किए और देशवासियों को चारधाम यात्रा की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने बताया कि श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

यमुनोत्री धाम में भी उमड़ी भीड़

यमुनोत्री धाम में भी कपाट खुलते ही भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा और दर्शन के लिए लंबी कतारें लग गईं। दोनों धामों के कपाट खुलने के साथ ही अगले छह माह तक उत्तराखंड में आध्यात्मिक ऊर्जा से ओत-प्रोत चारधाम यात्रा का सिलसिला अनवरत जारी रहेगा।

Share.
Leave A Reply