उत्तरकाशी जिले में स्थित गंगोत्री और यमुनोत्री धाम में दर्शन के लिए इस बार श्रद्धालुओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। बारिश के बावजूद हजारों श्रद्धालु अपनी आस्था के साथ इन पवित्र धामों की यात्रा पर निकले। मौसम खराब होने और रास्तों में हल्की कठिनाई होने के बाद भी भक्तों के कदम नहीं रुके।
चारधाम यात्रा हर साल अप्रैल-मई में शुरू होती है और देशभर से श्रद्धालु इस यात्रा पर आते हैं। इस साल यात्रा शुरू होते ही पहले कुछ ही दिनों में बड़ी संख्या में लोग गंगोत्री और यमुनोत्री धाम पहुंचे। बारिश के दौरान भी भक्त घंटों लाइन में खड़े रहकर दर्शन करते नजर आए।
स्थानीय प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं और जगह-जगह मेडिकल कैंप, पानी और विश्राम की सुविधा दी गई है। यात्रा मार्गों पर पुलिस और बचाव दल तैनात हैं ताकि किसी तरह की आपदा या कठिनाई से आसानी से निपटा जा सके।
- यह नजारा बताता है कि श्रद्धालुओं की आस्था इतनी मजबूत है कि मौसम की मार भी उसे नहीं डिगा सकती। हर कोई अपने आराध्य के दर्शन के लिए पूरी श्रद्धा के साथ आगे बढ़ रहा है।