Demo

उत्तराखंड में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया। इस हादसे के चश्मदीद गवाहों ने जो बताया, वो रोंगटे खड़े कर देने वाला था। प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिस को बताया कि अचानक उन्हें बम जैसी तेज आवाज सुनाई दी। जब उन्होंने देखा तो सड़क पर तीन-चार लोग गिरे पड़े थे। वहां का मंजर बहुत डरावना था। लोग इधर-उधर दौड़ने लगे। हादसा इतना भयानक था कि जिस जगह कार ने लोगों को टक्कर मारी, वहां से मजदूर करीब 30 मीटर दूर जाकर गिरे। इतना ही नहीं, जहां ये मजदूर गिरे, वहां एक छोटी दीवार भी थी, जिसकी नींव तक टूट गई।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कार बहुत तेज रफ्तार में थी। अंदाजा लगाया जा रहा है कि कार की स्पीड 100 किलोमीटर प्रति घंटे से भी ज्यादा थी। हादसे के बाद देखा गया कि कुछ लोग बेहोश होकर सड़क पर पड़े थे। पास में ही एक स्कूटर भी गिरा था और दो लोग दर्द से कराह रहे थे। लोगों ने तुरंत सभी घायलों को उत्तरांचल आयुर्वेद अस्पताल पहुंचाया, लेकिन वहां से उन्हें दून अस्पताल भेज दिया गया। दून अस्पताल में डॉक्टरों ने चार लोगों को मृत घोषित कर दिया, जबकि दो घायलों का इलाज अभी भी चल रहा है।

यह हादसा एक अस्पताल के पास हुआ। आसपास के मकानों में रहने वाले लोग उस वक्त अपने घरों से बाहर टहल रहे थे या आंगन में मौजूद थे। एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि वह गली में टहल रहे थे तभी अचानक धमाके जैसी आवाज सुनाई दी। जब वे सड़क के किनारे पहुंचे तो वहां का दृश्य बेहद दर्दनाक था। लोग घायल पड़े थे और चारों ओर अफरा-तफरी मच गई थी।

पुलिस ने तुरंत शुरू की जांच और चेकिंग

हादसे के बाद पुलिस ने पूरे शहर में चेकिंग अभियान शुरू कर दिया। हर चौराहे और नाके पर पुलिस मुस्तैद हो गई। खुद आईजी गढ़वाल राजीव स्वरूप मौके पर पहुंचे और अधिकारियों को कार को जल्द से जल्द ढूंढने के निर्देश दिए। मसूरी रोड से लेकर मालदेवता क्षेत्र तक कड़ी निगरानी और चेकिंग की गई।

कार की पहचान में हुई गफलत

शुरुआत में कार के ब्रांड को लेकर पुलिस को भ्रम रहा। पहले कहा गया कि कार होंडा सिटी थी क्योंकि पुलिस ने एक चंडीगढ़ नंबर वाली होंडा सिटी को रोका था। लेकिन बाद में घटनास्थल से मर्सिडीज बेंज का लोगो मिला। फिर कार की टूटी हुई विंडो बीडिंग से यह पक्का हुआ कि हादसा करने वाली गाड़ी मर्सिडीज बेंज ही थी। कार का रंग काला या गहरा ग्रे बताया जा रहा है।

फिलहाल पुलिस जांच कर रही है कि हादसे के वक्त कार कौन चला रहा था और इतनी तेज स्पीड में क्यों थी। पुलिस कार मालिक और ड्राइवर का पता लगाने में जुटी है। इस हादसे से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है और लोग डरे हुए हैं।

Share.
Leave A Reply