Demo

 

 

उत्तराखंड में 38वें राष्ट्रीय खेलों का शानदार समापन होने के बाद अब अगले खेलों की मेज़बानी मेघालय को सौंपी गई है। साल 2027 में होने वाले इन खेलों के लिए गृहमंत्री अमित शाह ने मेघालय के मुख्यमंत्री कॉनराड संगमा को 39वें राष्ट्रीय खेलों का ध्वज सौंपा। इस अवसर पर गृहमंत्री ने यह भी घोषणा की कि मेघालय के साथ-साथ पूर्वोत्तर के अन्य छह राज्यों में भी राष्ट्रीय खेलों की प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी, ताकि इस क्षेत्र में खेलों को बढ़ावा दिया जा सके।

 

गौलापार स्थित इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय स्पोर्ट्स स्टेडियम में शुक्रवार को 38वें राष्ट्रीय खेलों का शानदार समापन हुआ। इस आयोजन में देहरादून, हरिद्वार, ऋषिकेश, हल्द्वानी, रुद्रपुर जैसे प्रमुख शहरों में करीब 32 खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। इन खेलों में सर्वाधिक 121 पदक सर्विसेज टीम के खाते में आए, जिनमें 68 स्वर्ण, 26 रजत और 27 कांस्य पदक शामिल थे। दूसरे स्थान पर महाराष्ट्र और तीसरे स्थान पर हरियाणा रही। उत्तराखंड ने 103 पदकों के साथ सातवां स्थान प्राप्त किया, जिसमें 24 स्वर्ण, 35 रजत और 44 कांस्य पदक शामिल थे।

 

समापन समारोह के दौरान एक रंगारंग ध्वज सेरेमनी आयोजित की गई, जिसमें स्टेडियम में लहरा रहे खेल ध्वज को भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पीटी ऊषा ने प्राप्त किया। उन्होंने यह ध्वज गृहमंत्री अमित शाह को सौंपा, और शाह ने इसे 2027 के राष्ट्रीय खेलों की मेज़बानी के लिए मेघालय के मुख्यमंत्री कॉनराड संगमा को सौंपा।

 

**केंद्रीय खेल मंत्री ने दी उत्तराखंड की तारीफ, भारत को बनाएंगे खेलों का हब**

 

केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मांडविया ने इस अवसर पर कहा कि उत्तराखंड ने राष्ट्रीय खेलों का सफलतापूर्वक आयोजन कर यह स्पष्ट कर दिया है कि यह केवल देवभूमि नहीं, बल्कि खेलभूमि भी बन चुका है। उन्होंने कहा कि मेज़बान उत्तराखंड ने देशभर के खिलाड़ियों के लिए किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होने दी, और अब पूरे देश में उत्तराखंड की सराहना हो रही है।

 

राष्ट्रीय खेलों के समापन समारोह में मांडविया ने यह भी कहा कि उत्तराखंड से एक सकारात्मक संदेश पूरे देश को गया है कि आने वाले समय में भारत स्पोर्ट्स का हब बनेगा, और यह यात्रा उत्तराखंड से शुरू हो चुकी है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि 2036 के ओलंपिक में भारत उच्चतम शिखर पर रहेगा। केंद्रीय मंत्री ने सभी प्रदेशों के खिलाड़ियों को उनके अच्छे प्रदर्शन और पदक जीतने के लिए बधाई दी। उन्होंने यह भी कहा कि खिलाड़ियों का ट्रैक रिकॉर्ड यह साबित करता है कि उनका प्रदर्शन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी चमकेगा।

 

भारत में राष्ट्रीय खेलों के अच्छे माहौल को देखते हुए मांडविया ने कहा कि देश में खेलों को लेकर सकारात्मक बदलाव आ रहा है और यह प्रक्रिया आने वाले समय में और भी तेज़ होगी।

Share.
Leave A Reply