मानसून के दौरान क्षतिग्रस्त हुए काकड़ागाड़–कुण्ड–गुप्तकाशी राष्ट्रीय राजमार्ग पर मरम्मत और सुदृढ़ीकरण कार्य के चलते इसे एक महीने के लिए अस्थायी रूप से बंद रखने का निर्णय लिया गया है। राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या–107 के इस हिस्से पर यातायात प्रतिबंध की अनुमति दे दी गई है। यह जानकारी उप जिलाधिकारी ऊखीमठ अनिल कुमार शुक्ला ने दी।
उप जिलाधिकारी के अनुसार, राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या–107 के किमी 33.130 से 41.260 के बीच ग्राम सेमी और भैंसारी क्षेत्र में मानसून के दौरान सड़क को गंभीर नुकसान पहुंचा है। सड़क के क्षतिग्रस्त हिस्सों में मरम्मत और मजबूती का कार्य भारत कंस्ट्रक्शन्स (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड द्वारा किया जा रहा है। कार्य के दौरान मिक्सर, एक्स्कावेटर, जेसीबी, डंपर, फ्लोरी और एसएलएम जैसी भारी मशीनरी का उपयोग किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि मार्ग की चौड़ाई काफी कम है और कार्य तकनीकी रूप से जटिल है। ऐसे में निर्माण कार्य के साथ-साथ यात्रियों और वाहनों की सुरक्षा सुनिश्चित करना बेहद जरूरी है। इन्हीं कारणों से 15 दिसंबर 2025 से 15 जनवरी 2026 तक इस मार्ग को यातायात के लिए पूरी तरह बंद रखा जाएगा।
मार्ग बंद रहने की अवधि में गुप्तकाशी की ओर जाने वाले सभी वाहनों को कुण्ड–चुन्नी बैण्ड–विद्यापीठ–गुप्तकाशी मोटर मार्ग से आवाजाही करने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं, गुप्तकाशी से अन्य स्थानों की ओर जाने वाले वाहनों के लिए गुप्तकाशी–लमगौण्डी–गिवाड़ी मोटर मार्ग को वैकल्पिक मार्ग के रूप में तय किया गया है।
उप जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों और पुलिस प्रशासन को निर्देश दिए हैं कि मार्ग बंदी के दौरान वैकल्पिक मार्गों पर यातायात व्यवस्था सुचारु रूप से संचालित की जाए। साथ ही जगह-जगह संकेतक बोर्ड, बैरिकेडिंग और अन्य सुरक्षा इंतजाम सुनिश्चित किए जाएं, ताकि यात्रियों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो।
प्रशासन ने क्षेत्रवासियों और यात्रियों से अपील की है कि निर्धारित अवधि के दौरान तय किए गए वैकल्पिक मार्गों का ही उपयोग करें और प्रशासन का सहयोग करें, जिससे मरम्मत एवं सुदृढ़ीकरण कार्य समयबद्ध और सुरक्षित ढंग से पूरा किया जा सके।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
काकड़ागाड़–कुण्ड–गुप्तकाशी नेशनल हाईवे एक माह तक रहेगा बंद, मरम्मत कार्य के चलते तय किए गए वैकल्पिक मार्ग
Related Posts
Add A Comment

