उत्तराखंड के कोटद्वार में एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जिसमें कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के बफर जोन से सटे एक गांव में बाघ ने एक महिला पर हमला कर दिया। इस हमले में महिला की मौके पर ही मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार, यह घटना रात के समय विकासखंड नैनीडांडा के तहत आने वाले कालागढ़ टाइगर रिजर्व के पास स्थित ग्राम जमुण में हुई। अचानक हुए इस हमले में बाघ ने महिला को अपनी चपेट में ले लिया।
सूचना मिलते ही केटीआर वन प्रभाग की टीम घटना स्थल पर पहुंची। डीएफओ कालागढ़, राहुल मिश्रा ने मृतक महिला की पहचान 55 वर्षीय गुड्डी देवी के रूप में की है, जो कि राजू भदूला की पत्नी थीं।
पहाड़ी इलाकों में वन्यजीवों के हमलों की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं, जिससे स्थानीय लोग चिंतित हैं।