38वें राष्ट्रीय खेल: उत्तराखंड में तैयारियां अंतिम चरण में, नया अवतार में दिखेगा शुभंकर मौली
देहरादून: 38वें राष्ट्रीय खेलों की तैयारियां उत्तराखंड में जोरों पर हैं और आयोजन अब अंतिम चरण में है। इस बार खेलों के शुभंकर मौली को नए और चुस्त-दुरुस्त एथलीट के रूप में पेश किया गया है। साथ ही, खेलों के लोगो, जर्सी, मशाल और एंथम में भी उत्तराखंड की समृद्ध सांस्कृतिक छाप को दर्शाया गया है। इनका लोकार्पण रविवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी करेंगे। इस कार्यक्रम में केंद्रीय खेल राज्य मंत्री रक्षा खडसे और भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पीटी ऊषा की उपस्थिति भी रहेगी।
राज्य पक्षी मोनाल से प्रेरित शुभंकर मौली का नया रूप
उत्तराखंड को लगभग आठ साल पहले राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी सौंपी गई थी। उस समय राज्य पक्षी मोनाल को शुभंकर बनाया गया और इसे “मौली” नाम दिया गया। पहले इसे सफेद टी-शर्ट में थोड़ा भारी-भरकम दिखाया गया था। अब, सात साल बाद, मौली को एक फिट और ऊर्जावान एथलीट के रूप में प्रस्तुत किया गया है।
मशाल और लोगो में उत्तराखंड की छवि
राष्ट्रीय खेलों की मशाल में राज्य पुष्प ब्रह्मकमल और पवित्र गंगा नदी के प्रतीक शामिल किए गए हैं। इसके अलावा, प्रचार सामग्री में उत्तराखंड की पारंपरिक लोक कला ऐपण का भी उपयोग किया गया है।
छह टन स्क्रैप से तैयार हुआ टाइगर
महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में खेलों के दौरान दर्शकों का ध्यान आकर्षित करने के लिए छह टन स्क्रैप से एक विशाल टाइगर का निर्माण किया गया है। इसे तैयार करने में 20 दिन लगे हैं।
चार शहरों में होगा लाइव टेलीकास्ट
रविवार शाम 5 बजे महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में होने वाले इस भव्य कार्यक्रम का लाइव प्रसारण देहरादून, रुद्रपुर, हरिद्वार और हल्द्वानी में बड़ी स्क्रीन पर किया जाएगा। इसके साथ ही यूट्यूब पर भी इस कार्यक्रम को लाइव देखा जा सकेगा।
खिलाड़ियों को दी गई स्पोर्ट्स किट
खेल मंत्री रेखा आर्या ने शनिवार को महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खिलाड़ियों को स्पोर्ट्स किट वितरित की। किट में ट्रैक सूट, जूते और अन्य आवश्यक सामग्री शामिल हैं। उन्होंने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि प्रदेश के लिए अधिक से अधिक पदक जीतें। सरकार ने पदक विजेताओं के लिए नकद इनाम राशि को दोगुना करने और सरकारी नौकरी देने की घोषणा पहले ही कर दी है।
आयोजन को भव्य बनाने की पूरी तैयारी
खेल मंत्री ने आयोजन स्थल का निरीक्षण करते हुए तैयारियों का जायजा लिया। कार्यक्रम में 2000 से अधिक खिलाड़ी और युवा शामिल होंगे। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खेलों के प्रतीकों का लोकार्पण करेंगे। इस अवसर पर प्रमुख सचिव खेल अमित सिन्हा, युवा कल्याण निदेशक प्रशांत आर्य और अन्य अधिकारी भी मौजूद रहेंगे।
उत्तराखंड में होने वाले इस राष्ट्रीय आयोजन से न केवल खेलों को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि राज्य की सांस्कृतिक पहचान भी पूरे देश में उजागर होगी।