प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पेरिस पहुंचे, जहां उनका शानदार स्वागत किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में प्रवासी भारतीय समुदाय के लोग होटल के बाहर उनकी प्रतीक्षा कर रहे थे। प्रधानमंत्री फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ मिलकर इस सप्ताह आयोजित वैश्विक एआई शिखर सम्मेलन की सह-अध्यक्षता करेंगे।
**पेरिस में राष्ट्रपति मैक्रों से वार्ता:**
प्रधानमंत्री मोदी ने फ्रांस की अपनी यात्रा के दौरान फ्रांसीसी राष्ट्रपति मैक्रों के साथ भारत-फ्रांस द्विपक्षीय संबंधों पर विचार विमर्श करेंगे। मोदी ने यह भी कहा कि उनका मुख्य उद्देश्य भारत-फ्रांस रणनीतिक साझेदारी के लिए 2047 तक रोडमैप पर प्रगति की समीक्षा करना है।
**पिनाक रॉकेट सिस्टम खरीदने में रुचि:**
हाल ही में यह जानकारी सामने आई है कि फ्रांस भारत से मल्टी बैरल रॉकेट लॉन्चर प्रणाली “पिनाक” खरीदने के लिए बातचीत के उन्नत चरण में है। यदि यह सौदा संपन्न हुआ, तो यह पहली बार होगा जब फ्रांस भारत से हथियार खरीदेगा।
फ्रांस ने पिनाक रॉकेट प्रणाली का प्रदर्शन तीन महीने पहले संतोषजनक पाया था, और यह बातचीत रक्षा क्षेत्र में भारत की बढ़ती आत्मनिर्भरता और आयात की बजाय निर्यात को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम होगा।