हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल से फरार हुए विचाराधीन कैदी रोहित को पुलिस ने 80 घंटे बाद फिर से गिरफ्तार कर लिया है। 18 फरवरी की सुबह करीब 8 बजे वह जेल के दो सिपाहियों को चकमा देकर भाग निकला था। पुलिस ने उसके फरार होते ही उसकी तलाश शुरू कर दी थी और जगह-जगह छापेमारी की जा रही थी। इतने घंटों तक वह पुलिस की नजरों से बचा रहा, लेकिन आखिरकार उसे दबोच लिया गया। फरार होने के बाद उसने कहां-कहां शरण ली और किसकी मदद से वह छिपा रहा, इस बात की भी जांच की जा रही है। जेल प्रशासन की बड़ी लापरवाही के चलते इस घटना ने सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। अब रोहित को फिर से जेल में भेज दिया गया है और उसकी सुरक्षा को और कड़ा कर दिया गया है ताकि दोबारा ऐसी कोई घटना न हो सके। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि उसके फरार होने में किसी की मदद तो नहीं थी। फिलहाल, उसकी आज़ादी के 80 घंटे खत्म हो चुके हैं और अब उसे जेल की सलाखों के पीछे दिन बिताने होंगे।