उत्तराखंड में लगातार हो रही भारी बारिश से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। ऋषिकेश में गंगा नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर पहुंच गया है, जिससे आसपास के क्षेत्रों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। शिव मूर्ति तक पानी पहुंचने से स्थिति और ज्यादा गंभीर हो गई है।
बारिश के चलते न्यू चंद्रेश्वर नगर में एक मकान में पानी घुस गया, जिससे 45 वर्षीय महिला कृष्णा थापा की डूबने से मौत हो गई। परिवारवालों के अनुसार, तेज बारिश के बाद जब वे सामान सुरक्षित स्थान पर रख रहे थे, तब महिला कमरे में पानी में गिर गईं। अस्पताल ले जाने पर उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।
स्थिति को देखते हुए एसडीआरएफ और पुलिस टीमें लगातार राहत व बचाव कार्य में जुटी हैं। एसडीआरएफ द्वारा नदी किनारे के इलाकों में लाउडस्पीकर के माध्यम से अलर्ट जारी किया जा रहा है। वहीं, पुलिस भी संवेदनशील इलाकों में लगातार निगरानी रख रही है और लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है।
प्रशासन ने सभी संबंधित विभागों को अलर्ट रहने और किसी भी आपात स्थिति से निपटने के निर्देश दिए
हैं।