रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) की परीक्षाओं में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए भारतीय रेलवे ने मुरादाबाद से देहरादून के बीच एग्जाम स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। यह विशेष ट्रेन परीक्षा अवधि के दौरान चयनित तिथियों में संचालित की जाएगी, जिससे छात्रों को अपने परीक्षा केंद्र तक पहुंचने में आसानी होगी।
रेलवे अधिकारियों के अनुसार, यह एग्जाम स्पेशल ट्रेन मुरादाबाद से गजरौला और बिजनौर होते हुए देहरादून तक चलेगी। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता ने बताया कि परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों की बढ़ती संख्या और उनकी यात्रा संबंधी परेशानियों को देखते हुए यह व्यवस्था की गई है।
एग्जाम स्पेशल ट्रेन का मार्ग और स्टॉपेजमुरादाबाद से चलकर यह ट्रेन अमरोहा, गजरौला, मंडावर, चांदपुर सियाऊ, हल्दौर, बिजनौर, बसी किरदनपुर, मुरादनगर, लक्सर, ज्वालापुर और हरिद्वार में रुकते हुए देहरादून पहुंचेगी।
वापसी यात्रा में ट्रेन देहरादून से रवाना होकर हरिद्वार, ज्वालापुर, लक्सर, मुरादनगर, बसी किरदनपुर, बिजनौर, हल्दौर, चांदपुर सियाऊ, मंडावर, गजरौला और अमरोहा होते हुए मुरादाबाद पहुंचेगी।
संचालन की तिथियांमुरादाबाद से देहरादून के लिए यह एग्जाम स्पेशल ट्रेन 14 से 16 दिसंबर, 18 दिसंबर, 25 से 26 दिसंबर, 28 से 29 दिसंबर और 7 से 8 जनवरी तक चलाई जाएगी।
वहीं देहरादून से मुरादाबाद के लिए ट्रेन 15 से 17 दिसंबर, 19 दिसंबर, 26 से 27 दिसंबर, 29 से 30 दिसंबर और 8 से 9 जनवरी तक संचालित होगी।
रेलवे का कहना है कि इस विशेष ट्रेन के संचालन से RRB परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों को समय पर और सुविधाजनक यात्रा का लाभ मिलेगा, जिससे वे बिना किसी परेशानी के अपने परीक्षा केंद्र तक पहुंच सकेंगे।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
RRB परीक्षा अभ्यर्थियों के लिए राहत: मुरादाबाद–देहरादून के बीच चलेगी एग्जाम स्पेशल ट्रेन, जानिए पूरा शेड्यूल और स्टॉपेज
Related Posts
Add A Comment

