उत्तराखंड में शनिवार और रविवार को भी खुले रहेंगे बैंक और कोषागार
राज्य निर्वाचन आयोग ने नगर निकाय चुनावों के मद्देनजर आदेश जारी करते हुए कहा है कि शनिवार और रविवार को भी भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई), कोषागार और उपकोषागार खुले रहेंगे। यह फैसला नामांकन प्रक्रिया में प्रत्याशियों को किसी प्रकार की असुविधा से बचाने के लिए लिया गया है। आयोग ने सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे अपने-अपने जिलों में एसबीआई शाखाओं को खुलवाने की व्यवस्था सुनिश्चित करें।
निर्वाचन आयोग के सचिव राहुल कुमार गोयल ने शुक्रवार को इस संबंध में पत्र जारी किया। इसमें कहा गया है कि प्रत्याशियों को खाता खुलवाने और चालान जमा करने में कोई परेशानी न हो। राज्य में नगर निकाय चुनाव के दौरान प्रत्याशियों को अपनी जमानत राशि चालान के माध्यम से जमा करनी होती है, जिसे लेकर यह विशेष कदम उठाया गया है।
ऑनलाइन चालान जमा करने की भी सुविधा
प्रत्याशी चाहें तो आईएफएमएस उत्तराखंड की ई-चालान वेबसाइट का उपयोग कर ऑनलाइन चालान जमा कर सकते हैं। इसके लिए “यूकोष यूजर” बनाकर या “क्विक-पे” के माध्यम से नामांकन और जमानत राशि का भुगतान किया जा सकता है। चालान का हेड 8443001210501 निर्धारित किया गया है।
डाक मतपत्र जारी करने के निर्देश
राज्य निर्वाचन आयोग ने डाक मतपत्रों की प्रक्रिया भी तेज करने का निर्देश दिया है। आयोग के संयुक्त सचिव कमलेश मेहता ने जानकारी दी कि ऐसे मतदाता, जो सेना, केंद्रीय अर्धसैनिक बल, या राज्य सशस्त्र बल में सेवा दे रहे हैं और जिनका नाम निकाय मतदाता सूची में दर्ज है, उन्हें डाक मतपत्र भेजने की कार्रवाई शुरू की जाए।
पहले दिन नामांकन की स्थिति
नगर निकाय चुनाव के पहले दिन, शुक्रवार को मेयर पद के लिए एक और अध्यक्ष पद के लिए चार नामांकन हुए। नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पद पर तीन और नगर पंचायत अध्यक्ष पद पर एक नामांकन हुआ। सभासद और वार्ड सदस्य पदों के लिए कुल 64 नामांकन दर्ज किए गए।
- नगर निगम सभासद पद: 19 नामांकन
- नगर पालिका परिषद वार्ड सदस्य: 43 नामांकन
- नगर पंचायत वार्ड सदस्य: 2 नामांकन
यह कदम नगर निकाय चुनाव प्रक्रिया को सुचारू और पारदर्शी बनाने के लिए उठाया गया है।