Demo

देहरादून में साइबर अपराधियों ने एक बार फिर आम लोगों को निशाना बनाकर लाखों की ठगी कर डाली। हालिया घटनाओं में तीन अलग-अलग व्यक्तियों से कुल 53 लाख रुपये की धोखाधड़ी हुई है। पीड़ितों में एक छात्रा, एक रिटायर्ड अधिकारी और एक युवक शामिल है जो होटल में नौकरी की तलाश में था। सभी मामलों में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

 

छात्रा से घर बैठे कमाई का झांसा देकर ठगे 27 लाख रुपये

 

पंडितवाड़ी क्षेत्र की रहने वाली खुशी सिंधवाल को व्हाट्सएप पर एक अंजान नंबर से मैसेज मिला, जिसमें खुद को माया शर्मा बताने वाली महिला ने वर्क फ्रॉम होम का ऑफर दिया। शुरुआती टास्क यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब और वीडियो लाइक करने जैसे थे, जिनके बदले में छोटी रकम दी गई जिससे युवती का भरोसा जीता गया।

 

बाद में निवेश की बात करते हुए एक नोटरी पेपर और कंपनी की शर्तें भेजी गईं। युवती ने कई बार में मिलाकर 27 लाख रुपये से ज्यादा ट्रांसफर कर दिए, लेकिन जब मुनाफा निकालने की कोशिश की तो ठगों ने संपर्क बंद कर दिया। मामले की जांच साइबर थाना पुलिस कर रही है।

 

शेयर मार्केट में मुनाफे का झांसा, रिटायर्ड अफसर से 23 लाख की धोखाधड़ी

 

चमन विहार के रहने वाले सुधीर कुमार गोयल ने फेसबुक पर एक निवेश कंपनी “360 One WAM Ltd” का विज्ञापन देखकर उससे संपर्क किया। कंपनी ने खुद को सेबी से रजिस्टर्ड बताया और निवेश के बदले भारी रिटर्न का वादा किया।

 

शुरुआती निवेश के बाद एप पर जबरदस्त लाभ दिखाया गया, जिससे प्रेरित होकर उन्होंने और 14 लाख से अधिक का निवेश कर दिया। जब रकम निकालने की कोशिश की गई तो कंपनी ने और पैसा डालने का दबाव डाला। तब उन्हें ठगी का एहसास हुआ। पुलिस ने 23.65 लाख रुपये की धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है।

 

विदेश में नौकरी का लालच देकर युवक से 2 लाख की ठगी

 

रानीखेत के पंकज सिंह को एक फर्जी एजेंट ने विदेश में शेफ की नौकरी दिलाने का झांसा दिया। देहरादून निवासी दीपक नरियाल से फेसबुक के जरिए संपर्क हुआ और खुद को कंपनी का मालिक बताने वाले इस व्यक्ति को नकद और बैंक ट्रांसफर के जरिए कुल दो लाख रुपये दे दिए गए। लेकिन न नौकरी मिली, न पैसे वापस। शिकायत जीरो एफआईआर के तौर पर बसंत विहार थाने स्थानांतरित की गई है।

 

पुलिस का कहना: जल्द होगी गिरफ्तारी

 

सभी तीनों मामलों में पुलिस ने अलग-अलग टीमें गठित कर जांच शुरू कर दी है। अधिकारी दावा कर रहे हैं कि आरोपियों की पहचान हो चुकी है और जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी।

 

सतर्कता ही सुरक्षा

 

पुलिस और साइबर सेल की अपील है कि किसी भी ऑनलाइन ऑफर, निवेश या नौकरी के वादों पर बिना पुष्टि किए भरोसा न करें। सोशल मीडिया और मैसेजिंग ऐप्स पर मिलने वाले लिंक या अंजान लोगों के मैसेज पर विशेष सतर्कता बरतें। कोई भी संदेहजनक गतिविधि हो तो तु

रंत पुलिस को सूचित करें।

Share.
Leave A Reply

Live Almora

Stay connected with Live Almora – your trusted source for local news, events, and updates from Almora and across Uttarakhand. Real stories, real voices, right from the hills.

Contact Us-  
Aryan Sharma
Kalli mitti gaon
Thano road
Raipur dehradun
Phone – 91934 28304