ujjain viral video: सोशल मीडिया पर आए दिन वीडियोस वायरल होते ही रहते हैं। ऐसी वीडियो को कुछ लोग पसंद करते हैं तो कुछ लोग आपत्ति जताते हैं। बीते कुछ दिनों पहले ही एक महिला के मंदिर परिसर में डांस करने का वीडियो वायरल हुई थी जिस पर लोगों ने आपत्ति जताई थी और अब एक और ऐसा ही वीडियो वायरल (ujjain viral video) हो रहा है।
अब उज्जैन का वीडियो हो रहा है वायरल (watch ujjain viral video)
हाल ही में उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर की एक वायरल वीडियो (ujjain viral video) सामने आई है। जिस पर लोगों का गुस्सा साफ देखने को मिल रहा है। इस वीडियो में एक महिला ने फिल्मी गाने पर वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड किया है और इस वीडियो के वायरल हो जाने पर महाकालेश्वर मंदिर के पंडित व पुजारी आपत्ति जता रहे हैं। उनका कहना है कि महिला का प्रवेश मंदिर में वर्जित किया जाए। आपको बता दें कि महाकालेश्वर मंदिर में शूट किया हुआ वीडियो जमकर वायरल (watch ujjain viral video) हो रहा है।
देखिए वीडियो (ujjain viral video) :
आजकल युवाओं में हथियारों के प्रति दिलचस्पी ज्यादा ही बढ़ती जा रही है। हाथ में कट्टे और हथियार लेकर घूमना युवाओं के बीच शान मानी जा रही है। इससे संबंधित आए दिन वीडियो वायरल होती रहती है।अब हरियाणा के फतेहाबाद जिले के एमएम कॉलेज का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।
क्या है इस वीडियो में
शनिवार को प्रधान पद के करवाए जा रहे अप्रत्यक्ष चुनाव में दो छात्र गुटों के बीच जमकर हंगामा हुआ। उस वीडियो में दिखाया जा रहा है कि भारी संख्या में युवक कॉलेज में अपने हाथों में हथियार लेकर दाखिल हो रहे थे। इसके बारे में सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई पर आरोपी वहां से फरार हो गए । हालांकि उसके बाद कॉलेज में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया। बता दे कि दोनों गुटों के युवक करीब 20 मिनट तक आपस में भिड़ते रहे और कॉलेज में हंगामा करते रहे।
ये भी पढ़िए : alu yadav video: राम विलास पासवान पर लालू यादव ने कही बड़ी बात
देखिए वीडियो:
बातचीत के दौरान एमएम कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. गुरु चरण दास का कहना है कि महाविद्यालय के अंदर कोई हंगामा नहीं हुआ सभी कक्षाएं सुचारू रूप से चल रही हैं। उन्होंने बताया कि बाहर जो हमारा खेल का मैदान है वहां से कुछ बाहरी तत्व जो कि बदमाश प्रवृत्ति के थे । उन्होंने हंगामा किया इसके बाद मौके पर तुरंत ही पुलिस को सूचना की गई। उन्होंने यह भी कहा कि हम पुलिस कर्मियों का आभार व्यक्त करते हैं उन्होंने बड़ी अनहोनी होने से रोक लिया।
एक और वीडियो :
आजकल इंटरनेट पर लगातार कई ऐसे वीडियो वायरल ( viral video ) होते हैं, जिन्हें देखकर लोग अपनी हंसी नहीं रोक पाते। कुछ वीडियो ऐसे होते हैं जिन में अश्लील बातों में या भाषा का प्रयोग किया जाता है, तो कई वीडियो ऐसे होते हैं जिनमें अश्लील शब्दों के प्रयोग किए हुए भी बेहतरीन कॉमेडी होती है। जिसे देखकर सभी लोग अपनी हंसी नहीं रोक पाते हैं और ऐसे ही कुछ वीडियोज आज हम आपको दिखाने जा रहे हैं।
यह वीडियो ( viral video ) देखिए इस वीडियो को जब आप शुरुआत में देखना प्रारंभ करते हैं तो आपको लगता है कि एक साधारण सा वीडियो है, जिसमें कुछ साथ वाले जैसे हम भारत में अक्सर किया करते हैं, यानी कि यातायात के नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए जा रहे हैं और मस्ती में कोई रील बनाई हुई है, लेकिन ऐसा नहीं है। अगर आप वीडियो को पूरा देखते हैं तो ऐसा नहीं होता कि आपको हंसी ना आए।
दरअसल भूतनी के मींस नाम के एक इंस्टाग्राम पेज ने एक मीन बनाकर शेयर किया। जिसमें तीन दोस्त हैं जो एक बाइक में बैठे हुए हैं और कैमरा चालू है। उधर गाना लगा हुआ है ‘मैंने सोचा था मैं ना पीयू, यारों ने मुझको पिलाई है’। यह सभी दोस्त अपनी मस्ती में झूम रहे होते हैं और दो पहिया गाड़ी में आगे बढ़ रहे होते हैं। तभी पीछे से एंट्री होती है पुलिस की गाड़ी की। पुलिस की गाड़ी को देखते ही सभी दोस्तों की सिट्टी पिट्टी गुम हो जाती है। और वीडियो के अंत में हिंदुस्तानी भाऊ का हस्ते हुए वीडियो दिखाई देता है।
आप खुद देखिए वीडियो।
यह वीडियो भले ही देखने में फनी लग रहा हो लेकिन इससे हमें सीख लेने की जरूरत भी है। भारत में सभी लोग सड़क सुरक्षा से जुड़े नियमों को बड़ी ही आसानी से नजरअंदाज कर देते हैं और वाहन चलाते समय सुरक्षा उपकरणों का उपयोग सिर्फ इसलिए करते हैं ताकि पुलिस चालान ना काट ले या फिर पुलिस की कार्यवाही का सामना ना करना पड़े। जबकि होना इसके बिल्कुल उलट चाहिए क्योंकि यह सवाल पुलिस का नहीं बल्कि आपकी सुरक्षा का है। जब आप ₹100 बचाने के लिए हेलमेट लगा सकते हैं तो आप अपनी बेशकीमती जान बचाने के लिए हेलमेट क्यों नहीं लगा सकते। हम भारतीय लोग बाइक को बाइक नहीं समझते हैं बल्कि इतने लोग कार में आने चाहिए उतने बाइक में ही बिठा देते हैं और यह भी खतरनाक है.
भारत में प्रतिवर्ष बड़ी संख्या में लोग सड़क दुर्घटना में जान गवाते हैं और इनमें एक बड़ा हिस्सा ऐसा भी होता है। जो अपनी गलती के कारण दुर्घटना का शिकार होते हैं सरकार के द्वारा कई मुहिम चलाई जाती हैं,प्रशासन भी लोगों को लगातार जागरूक करने की कोशिश करता है, नियमों को सख्त बनाया जाता है। लेकिन उसके बावजूद भी हम लोग नियमों को नहीं मानते और कुछ लोग तो बड़े गर्व के साथ बताते हैं कि उन्होंने इस तरीके से सड़क सुरक्षा से जुड़े नियमों का उल्लंघन किया, उस समय उन्हें यह काम बहुत रोमांचित करने वाला लगता है ।लेकिन अगर कभी ऐसे में ही दुर्घटना हो गई तो ना पुलिस का कुछ जाएगा और ना ही आपकी बातों पर हंसने वाले आपके दोस्तों को। अगर अधिक चोट आएगी तो जान आप की जाएगी और अगर कम भी चोट आएगी तो भी आर्थिक नुकसान आपको ही होगा। इसलिए पुलिस में किसी अन्य की डर के बजाए अपनी जिम्मेदारी समझ कर काम करेंगे तो हम सभी के लिए बेहतर होगा