उत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (UBSE) द्वारा हाईस्कूल (कक्षा 10वीं) और इंटरमीडिएट (कक्षा 12वीं) के परीक्षा परिणाम शनिवार, 19 अप्रैल 2025 को औपचारिक रूप से घोषित किए जाएंगे। बोर्ड की ओर से इसके लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। परिणाम की घोषणा देहरादून स्थित बोर्ड मुख्यालय के सभागार में पूर्वाह्न 11 बजे माध्यमिक शिक्षा निदेशक द्वारा की जाएगी।
इस वर्ष 2.23 लाख छात्रों ने दी परीक्षा
साल 2025 की उत्तराखंड बोर्ड परीक्षाओं में कुल 2,23,387 छात्र-छात्राओं ने पंजीकरण कराया था। इनमें से 1,13,688 परीक्षार्थी हाईस्कूल के थे, जबकि 1,09,699 छात्र-छात्राएं इंटरमीडिएट में शामिल हुए।
रिजल्ट के साथ ही स्कूलों को भेजा जाएगा टेबुलेशन रजिस्टर
जैसे ही परीक्षा परिणाम घोषित होंगे, उसी समय संबंधित सभी स्कूलों और इंटर कॉलेजों को टेबुलेशन रजिस्टर (T.R.) भेज दिया जाएगा। यह रजिस्टर छात्रों के मूल अंक विवरण का आधिकारिक रिकॉर्ड होता है, जिसमें विषयवार अंक स्पष्ट रूप से दर्ज रहते हैं।
इन वेबसाइट्स पर देख सकेंगे अपना परिणाम
छात्र अपना परीक्षा परिणाम उत्तराखंड बोर्ड की निम्नलिखित आधिकारिक वेबसाइट्स पर जाकर देख सकेंगे:
– [www.ubse.uk.gov.in](http://www.ubse.uk.gov.in)
– [www.ubse.co.in](http://www.ubse.co.in)
यहां छात्रों को ‘रिजल्ट/एडमिट कार्ड’ सेक्शन में जाकर अपना रोल नंबर दर्ज करना होगा, जिसके बाद परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा।
इस बार जल्दी आया है रिजल्ट
उत्तराखंड बोर्ड के सचिव विनोद कुमार सिमल्टी ने जानकारी दी कि इस बार परीक्षा परिणाम पिछले साल की तुलना में लगभग 10 दिन पहले घोषित किया जा रहा है। यह समयबद्ध उत्तरपुस्तिका मूल्यांकन प्रणाली और सुधारित प्रशासनिक कार्यप्रणाली का नतीजा है।
परीक्षा और मूल्यांकन का विवरण
– परीक्षा तिथियां: 21 फरवरी से 11 मार्च 2025
– परीक्षा समय: प्रातः 10 बजे से अपराह्न 1 बजे तक
– परीक्षा केंद्र: कुल 1245 केंद्र
– 49 एकल केंद्र
– 1196 मिश्रित केंद्र
– 165 संवेदनशील केंद्र
– 5 अति-संवेदनशील केंद्र
उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य 21 मार्च से 4 अप्रैल 2025 के बीच संपन्न किया गया।
2024 की सुधार परीक्षा का परिणाम भी होगा जारी
बोर्ड के अनुसार, वर्ष 2024 में आयोजित द्वितीय सुधार परीक्षा का परिणाम भी इसी दिन यानी 19 अप्रैल को घोषित किया जाएगा। इससे उन छात्रों को भी राहत मिलेगी जिन्होंने सुधार परीक्षा दी थी।