उत्तराखंड के लाखों छात्र-छात्राओं के लिए राहत भरी खबर सामने आई है। इस बार उत्तराखंड बोर्ड के हाईस्कूल (10वीं) और इंटरमीडिएट (12वीं) के परीक्षा परिणाम रिकॉर्ड समय में घोषित किए जाएंगे। परीक्षा में सम्मिलित हुए दो लाख से अधिक विद्यार्थियों की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का कार्य अब अपने अंतिम चरण में है और बोर्ड की ओर से यह जानकारी दी गई है कि 30 अप्रैल से पहले परिणाम जारी कर दिए जाएंगे।
मूल्यांकन प्रक्रिया में तेजी, 29 केंद्रों पर चल रहा था काम
उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद, रामनगर द्वारा प्रदेशभर में कुल 29 मूल्यांकन केंद्र बनाए गए थे। इनमें 25 मिश्रित केंद्रों के अलावा हाईस्कूल के लिए तीन एकल और इंटर के लिए एक एकल केंद्र निर्धारित किया गया था। बोर्ड सचिव विनोद सिमल्टी ने बताया कि अधिकांश केंद्रों पर उत्तर पुस्तिकाओं की जांच का काम पूरा कर लिया गया है। कुछ ही केंद्रों पर शेष कार्य बचा है जिसे शुक्रवार तक निपटा लिया जाएगा।
डाटा पंचिंग से बढ़ी रिजल्ट प्रक्रिया की रफ्तार
इस बार उत्तराखंड बोर्ड ने एक नया प्रयोग करते हुए रिजल्ट तैयार करने की पारंपरिक ओएमआर शीट की जगह डाटा पंचिंग की प्रक्रिया अपनाई है। इससे न केवल त्रुटियों में कमी आई है, बल्कि रिजल्ट तैयार करने की रफ्तार भी कई गुना तेज हो गई है। पहले जहां छात्रों को जून-जुलाई तक इंतजार करना पड़ता था, वहीं इस बार अप्रैल महीने में ही परिणाम जारी कर दिए जाएंगे।
11 मार्च को खत्म हुई थीं परीक्षाएं
बोर्ड परीक्षाएं इस वर्ष फरवरी में शुरू होकर 11 मार्च को समाप्त हुई थीं। परीक्षा में कक्षा 10वीं और 12वीं के मिलाकर कुल दो लाख 23 हजार से अधिक छात्रों ने भाग लिया। परीक्षा के तुरंत बाद उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई थी, ताकि समय पर और सटीक परिणाम तैयार किया जा सके।
छात्रों और अभिभावकों को अब नहीं करना होगा लंबा इंतजार
बोर्ड के इस तेज और सटीक कार्यप्रणाली से छात्रों और अभिभावकों को बड़ी राहत मिलने वाली है। पहले जहां परिणामों के लिए लंबा इंतजार करना पड़ता था, वहीं इस बार समय से पहले परिणाम घोषित होने से आगे की योजना बनाना आसान हो जाएगा। छात्रों को अब कॉलेज, प्रतियोगी परीक्षाओं व करियर से जुड़े निर्णयों में भी समय से निर्णय लेने में मदद मिलेगी।
इस बार उत्तराखंड बोर्ड का परिणाम न केवल समय से आएगा, बल्कि तकनीकी दक्षता और पारदर्शिता के लिहाज से भी एक नई मिसाल कायम करेगा।