Demo

 

उत्तराखंड के रामनगर में खनन माफिया ने एक बार फिर अपनी दबंगई दिखाई है। तराई पश्चिमी वन प्रभाग के एसडीओ मनीष जोशी के रामनगर स्थित सरकारी आवास पर मंगलवार रात अज्ञात लोगों ने हमला कर दिया। हमलावरों ने आवास परिसर में खड़ी बोलेरो के शीशे तोड़ डाले और एक पत्थर के साथ धमकी भरा पत्र फेंका।

एसडीओ पर हमले के बाद धमकी भरा पत्र

धमकी भरे पत्र में एसडीओ को जान से मारने की धमकी दी गई और जंगल में ‘कुछ भी हो जाने’ की चेतावनी दी गई। पत्र में लिखा था, “एसडीओ साहब! ज्यादा दबंगई ठीक नहीं है। तुम नजर में हो हमारी, देहरादून से देख रहे हैं। कुछ टाइम बचा है, चैन से रहो…अब पानी सर से ऊपर जा रहा है।”

कोसी नदी में कार्रवाई के बाद भड़के खनन माफिया

इससे पहले मंगलवार सुबह एसडीओ मनीष जोशी ने कोसी नदी में अवैध खनन की सूचना मिलने पर खड़ंजा गेट पर दबिश दी थी। वहां खनन माफिया ने उन्हें घेर लिया और उनके साथ धक्का-मुक्की व हाथापाई की। हालात बिगड़ते देख वन विभाग की टीम ने हवाई फायरिंग कर खुद को किसी तरह बचाया।

एसडीओ की शिकायत और पुलिस कार्रवाई

एसडीओ ने कोतवाली में तहरीर दी और खड़ंजा खनन गेट को अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिया गया। खनन कारोबारियों और वाहन चालकों ने भी एसडीओ पर मारपीट का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। कोतवाल ने आश्वासन दिया है कि हमलावरों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Share.
Leave A Reply