उत्तराखंड में कई अभिभावकों की शिकायत थी कि निजी स्कूल मनमाने तरीके से फीस बढ़ा रहे हैं और महंगी किताबें व स्कूल ड्रेस खरीदने के लिए मजबूर कर रहे हैं। इसको लेकर शिक्षा विभाग के पास लगातार शिकायतें आ रही थीं। अब इस समस्या का समाधान करने के लिए शिक्षा विभाग ने एक टोल-फ्री नंबर जारी किया है।
इस टोल-फ्री नंबर पर कॉल करके अभिभावक अपनी शिकायत सीधे विभाग तक पहुंचा सकते हैं। अगर किसी स्कूल ने बिना वजह फीस बढ़ा दी है या किसी खास दुकान से महंगी किताबें और ड्रेस खरीदने के लिए दबाव बनाया है, तो इसकी शिकायत इस नंबर पर की जा सकती है। शिक्षा विभाग का कहना है कि जो भी स्कूल नियमों का उल्लंघन करेगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
इस पहल से अभिभावकों को काफी राहत मिलेगी, क्योंकि अब वे बिना किसी परेशानी के अपनी शिकायत दर्ज करा सकेंगे और शिक्षा विभाग उस पर ध्यान देगा। इससे निजी स्कूलों की मनमानी पर रोक लगेगी और अभिभावकों को आर्थिक बोझ से भी राहत मिलेगी।