उत्तराखंड से एक बड़ी खबर सामने आ रही है खबर के मुताबिक बताया जा रहा है कि राज्य सरकार देहरादून से पांच देशों के लिए नई उड़ानों की शुरुआत की योजना बना रही है। इसके लिए उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण ने Airlines से उत्तराखंड एयर Connectivity Scheme के तहत आवेदन आमंत्रित मांगे हैं।
बताया जा रहा है कि उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण (यूकाडा) ने एक विज्ञापन जारी किया है जिसमें उत्तराखंड एयर Connectivity Scheme के तहत सात घरेलू और पांच अंतर्राष्ट्रीय रूट्स पर सेवाओं की शुरुआत की जानकारी दी गई है। घरेलू उड़ानें देहरादून और पंतनगर एयरपोर्ट से शुरू होंगी जबकि अंतर्राष्ट्रीय उड़ानें केवल देहरादून एयरपोर्ट से संचालित की जाएंगी।
इसी के साथ UCADA के एसीईओ दयानंद सरस्वती ने बताया कि Airlines को आवेदन देने की अंतिम तिथि तीन अगस्त निर्धारित की गई है। इसके बाद पांच अगस्त को Video Conference के माध्यम से Airlines के साथ इस पर चर्चा की जाएगी।
वहीं,विज्ञापन की शर्तों के मुताबिक उत्तराखंड सरकार Airlines को इन उड़ानों के लिए वाइबिलिटी गैप फंडिंग(viability gap funding) के तहत लागत और राजस्व के बीच अंतर या बिक्री न होने वाली टिकटों पर हुए नुकसान की भरपाई करेगी।
यह भी पढ़ें – *उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में हुई बारिश, लोगों को उमसभरी गर्मी से मिली राहत,कुछ इलाकों में भारी बारिश का Orange Alert जारी
आपको बता दें कि सरकार पहले से ही देहरादून के जौलीग्रांट से नेपाल के काठमांडू तक अंतरराष्ट्रीय उड़ानें शुरू करने के लिए प्रक्रिया आरम्भ कर चुकी है और इस सेवा के सितंबर तक शुरू होने की उम्मीद है। इस अवधि के दौरान जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर कस्टम ऑफिस भी स्थापित किया जाएगा।
सात डोमेस्टिक और पांच इंटरनेशनल रूट
1. देहरादून से दुबई, सिंगापुर, कोलंबो, बैंकॉक, क्वालालम्पुर
2. देहरादून से भोपाल, चेन्नई, पटना
3. पंतनगर से मुंबई, दिल्ली, कोलकाता, बेंगलूरू