उत्तराखंड से एक बड़ी खबर सामने आ रही है खबर के मुताबिक बताया जा रहा है कि प्रदेश में PM सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना को प्रोत्साहित किया जा रहा है जी हां आपको बता दें कि इस योजना के अंतर्गत उपभोक्ताओं को केंद्र और राज्य सरकार की ओर से सब्सिडी भी प्रदान की जा रही है। प्रदेश के कई लोग इसका फायदा भी उठा चुके हैं। यहाँ हम आपको बताएँगे कि आप इस योजना का लाभ किस तरह से उठा सकते हैं।
बताया जा रहा है कि PM सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत बढ़ते बिजली बिलों की समस्या से जूझ रहे एक करोड़ से भी अधिक लोगों के घरों पर सोलर पैनल लगवाए जा रहे हैं। इस योजना के अंतर्गत सोलर पैनल लगाने के लिए केंद्र और राज्य सरकार सब्सिडी प्रदान कर रही हैं। यदि आप 3 किलोवाट का सोलर पैनल लगाते हैं, जिसकी कुल लागत 1,95,000 रुपये है, तो आपको सरकार से 1,30,000 रुपये की सब्सिडी मिलेगी, इससे आपको केवल 65,000 रुपये खर्च करने होंगे।
इतनी सब्सिडी देती है सरकार
वहीं,उपभोक्ता अपनी आवश्यकतानुसार अपने छत पर सोलर पावर प्लांट लगा सकते हैं। 1 किलोवाट से 10 किलोवाट तक के प्लांट लगाने से वे न केवल अपने घर की बिजली की जरूरतें पूरी कर सकते हैं, बल्कि अतिरिक्त सौर ऊर्जा को विद्युत विभाग को बेचकर भी लाभ कमा सकते हैं। इस योजना के तहत 1 किलोवाट का सोलर पैनल लगाने पर 47,000 रुपये (केंद्र सरकार से 30,000 और राज्य सरकार से 17,000) की सब्सिडी मिलती है। 2 किलोवाट के लिए 94,000 रुपये (केंद्र से 60,000 और राज्य से 34,000) की सब्सिडी मिलेगी। 3 किलोवाट या उससे अधिक के सोलर पैनल पर 1,29,000 रुपये (केंद्र से 79,000 और राज्य से 51,000) की सब्सिडी प्राप्त कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें – *कांग्रेस की केदारनाथ प्रतिष्ठा यात्रा पांचवें दिन पहुंची कीर्तिनगर और श्रीनगर,चार अगस्त को होगा यात्रा का समापन*
आपको बता दें कि PM सूर्य घर योजना का लाभ लेने के लिए आवेदनकर्ता को भारत का स्थाई निवासी होना चाहिए और गरीब या मध्यम वर्ग का होना आवश्यक है। आवेदक के पास स्वयं का आवास, आधार कार्ड, आय प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, राशन कार्ड, बिजली बिल, मोबाइल नंबर, बैंक खाता और पासबुक होना अनिवार्य है। योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक pmsuryaghar.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकता है।