नैनीताल बस हादसा: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घायलों का हाल जाना, मुआवजे का किया ऐलान
नैनीताल जिले के भीमताल इलाके में हुए भीषण बस हादसे के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी गुरुवार, 26 दिसंबर को हल्द्वानी पहुंचे। मुख्यमंत्री ने सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती घायलों से मुलाकात की और उनका हालचाल जाना। इस दौरान उन्होंने घायलों का हौसला बढ़ाते हुए उन्हें हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया।
हादसे का विवरण:
यह हादसा बुधवार, 25 दिसंबर को हुआ, जब उत्तराखंड रोडवेज की बस पिथौरागढ़ से हल्द्वानी आ रही थी। भीमताल के पास बस करीब 100 मीटर गहरी खाई में गिर गई। बस में कुल 29 लोग सवार थे, जिनमें से चार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 25 अन्य घायल हो गए। घायलों में से 24 को हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जबकि एक गंभीर घायल को निजी अस्पताल में भेजा गया।
गुरुवार को अस्पताल में भर्ती एक घायल की मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल मरीज को एयरलिफ्ट कर एम्स ऋषिकेश रेफर किया गया है।
सरकार की मदद:
सरकार ने हादसे में मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। गंभीर रूप से घायलों को 2.5 लाख रुपये और सामान्य रूप से घायल व्यक्तियों को 15,000 से 25,000 रुपये तक की सहायता दी जाएगी। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को घायलों के इलाज में किसी भी तरह की लापरवाही न बरतने का निर्देश दिया है।
यह हादसा न केवल उत्तराखंड बल्कि पूरे देश के लिए दुखद घटना है। सरकार ने इसे लेकर संवेदनशीलता दिखाते हुए तुरंत राहत और बचाव कार्य तेज किया।