देहरादून। उत्तराखंड के आठ जिलों — अल्मोड़ा, बागेश्वर, चमोली, पौड़ी, नैनीताल, पिथौरागढ़, टिहरी और ऊधम सिंह नगर — के 37 शहरी इलाकों में 1451 जरूरतमंद परिवारों को जल्द ही अपना घर बनाने का अवसर मिलने वाला है। यह योजना प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 2.0 के तहत लागू होगी, जिसे केंद्र सरकार ने मंजूरी दे दी है।
प्रदेश सरकार ने इन आवासों के निर्माण का प्रस्ताव केंद्र को भेजा था, जिस पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के आग्रह के बाद केंद्रीय आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय की स्वीकृति और मॉनिटरिंग समिति ने हरी झंडी दे दी। इसके तहत लाभार्थी आधारित निर्माण घटक में 1451 घर बनाए जाएंगे।
प्रत्येक पात्र परिवार को घर निर्माण के लिए 2.75 लाख रुपये की सहायता तीन किस्तों में दी जाएगी, और आवास का निर्माण लाभार्थी स्वयं करेगा। वर्तमान में नगर निकाय क्षेत्रों में लाभार्थियों के चयन की प्रक्रिया जारी है।
शहरी विकास सचिव नितेश कुमार झा ने बताया कि अक्टूबर में 3000 से अधिक आवासों की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार कर केंद्र को भेजी जाएगी। योजना का लाभ वही लोग उठा सकेंगे, जो नगर निकाय क्षेत्र में गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रहे हैं और जिनके पास अपनी जमीन है या अस्थायी झोपड़ी में रह रहे हैं। आवेदन पीएमएवाई पोर्टल या नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) के माध्यम से किया जा सकता
है।