रुद्रपुर में सियासी हलचल तेज: पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने सीएम धामी और प्रदेश अध्यक्ष भट्ट से की मुलाकात
रुद्रपुर की राजनीति में बड़ी हलचल मचाते हुए पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने देहरादून में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष महेंद्र भट्ट से मुलाकात की। यह बैठक लगभग 20 मिनट तक चली, जिसमें भाजपा के मेयर पद के प्रत्याशी विकास शर्मा को समर्थन देने की अपील की गई।
गौरतलब है कि राजकुमार ठुकराल ने रुद्रपुर नगर निगम के मेयर पद के लिए अपने भाई संजय और खुद के नामांकन दाखिल किए थे। इसके बावजूद उनकी इस मुलाकात ने राजनीतिक गलियारों में नई अटकलों को जन्म दे दिया है। हालांकि, इस बैठक में ठुकराल के भाजपा में वापसी को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई।
यह सीट भाजपा के लिए प्रतिष्ठा का विषय बनी हुई है, क्योंकि विकास शर्मा को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का करीबी माना जाता है। ठुकराल ने फोन पर इस मुलाकात की पुष्टि करते हुए कहा कि वह रुद्रपुर लौटकर अपने समर्थकों के साथ बैठक करेंगे और आगे की रणनीति तय करेंगे।
भाजपा के भीतर इस मुलाकात को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है, और सभी की नजरें अब ठुकराल के अगले कदम पर टिकी हुई हैं।