Demo

पुणे के रहने वाले शीतल विजय परदेसी केदारनाथ धाम के दर्शन के लिए अपने परिवार के साथ जाना चाहते थे। इसके लिए उन्होंने मई 2024 में अनुराग उनियाल नाम के व्यक्ति से संपर्क किया। अनुराग ने खुद को भावना हिमालयन नाम की हेलिकॉप्टर सेवा कंपनी का मालिक बताया और शीतल से हेलिकॉप्टर बुकिंग के नाम पर सात लाख रुपये ले लिए। बाद में जब शीतल को एहसास हुआ कि उनके साथ ठगी हुई है, तो उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर अनुराग उनियाल के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। राजपुर थाना प्रभारी पीडी भट्ट ने इस मामले की पुष्टि की है और आगे जांच जारी है।

 

Share.
Leave A Reply