Demo

उत्तराखंड के जोशीमठ में अब आपदा कंट्रोल रूम स्थापित किया जाएगा ताकि किसी भी आपात स्थिति में तेजी से राहत और बचाव कार्य किए जा सकें। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने माणा में हुए हिमस्खलन की घटना के बाद हालात का जायजा लेने के लिए देर रात राज्य आपदा परिचालन केंद्र पहुंचे। वहां उन्होंने राहत और बचाव कार्यों की समीक्षा की और अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए।

 

मुख्यमंत्री धामी ने चार घंटे के भीतर दूसरी बार आपदा परिचालन केंद्र का दौरा किया और स्थिति को नजदीक से समझा। उन्होंने निर्देश दिए कि एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और आईटीबीपी के जवान मिलकर तेजी से बर्फ हटाने का काम करें ताकि रास्ते जल्द से जल्द खुल सकें। साथ ही, हिमस्खलन में फंसे लोगों को सुरक्षित निकालने और उनके इलाज की समुचित व्यवस्था करने के भी आदेश दिए गए हैं।

 

सीएम धामी ने यह भी सुनिश्चित करने के लिए कहा कि जो लोग इस आपदा में प्रभावित हुए हैं, उनके स्वास्थ्य और जरूरतों का विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने जोशीमठ के आर्मी अस्पताल, जिला अस्पताल और एम्स ऋषिकेश तक सभी चिकित्सा केंद्रों में पर्याप्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। सरकार का पूरा फोकस इस बात पर है कि राहत कार्यों में कोई देरी न हो और प्रभावित लोगों को जल्द से जल्द मदद मिले।

Share.
Leave A Reply