नैनीताल के प्रसिद्ध कैंची धाम के पास स्थित एक होटल में शनिवार तड़के एक दर्दनाक हादसा हो गया। होटल में लाइसेंसी रिवॉल्वर से अचानक गोली चलने से बेतालघाट निवासी 39 वर्षीय आनंद सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस और फोरेंसिक टीम घटनास्थल पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।
पुलिस के अनुसार, घटना सुबह करीब तीन बजे की है। एसएसआई आसिफ खान ने बताया कि मौके पर पहुंचकर शव और हथियार को कब्जे में ले लिया गया है। फोरेंसिक टीम ने भी मौके से साक्ष्य जुटाए हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, आनंद सिंह रिवॉल्वर की जांच कर रहे थे, इसी दौरान गलती से ट्रिगर दब गया और गोली चल गई।
फिलहाल पुलिस होटल में मौजूद अन्य लोगों से पूछताछ कर रही है और मामले की हर पहलू से जांच जारी है।