Demo

उत्तराखंड से एक बड़ी खबर सामने आ रही है खबर के मुताबिक बताया जा रहा है कि उत्तराखंड में सड़क हादसे रुक नहीं रहे जी हां आपको बता दें कि इस बार चमोली से भीषण सड़क हादसे की खबर आई है, यहां एक कार सड़क से लुढ़कते हुए दूसरी सड़क पर जा गिरी हादसे में कार चालक की मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी, मौके पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर कार में फंसे शव को किसी तरह बाहर निकाला।

बताया जा रहा है कि कार सड़क से करीब 200 मीटर नीचे दूसरी रोड पर जा गिरी थी। वहीं, हादसा इतना जबरदस्त था कि कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे की वजह का पता नहीं चल सका है, पुलिस की जांच जारी है। बता दें कि हादसा थराली तहसील के कुलसारी धारबारम मोटर मार्ग पर हुआ।

वहीं, कार सड़क से 200 मीटर नीचे कर्णप्रयाग-ग्वालदम राष्ट्रीय राजमार्ग पर जा गिरी। पुलिस टीम को खाई से शव निकालने के लिए काफी मशक्कत का सामना करना पड़ा। हादसे में जान गंवाने वाले शख्स की पहचान गौर सिंह (40) पुत्र केदार सिंह निवासी जबरकोट थराली के रूप में हुई है। पुलिस ने घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दे दी है।

आपको बता दें कि घटना की सूचना पर मृतक के घर में मातम छाया हुआ है। हादसे की वजह का पता नहीं चल पाया है। बता दें कि उत्तराखंड में खराब सड़कें, ड्रिंक एंड ड्राइव, खतरनाक मोड़ सड़क हादसों की वजह बन रहे हैं। इसके अलावा कई बार ड्राइवर बिना आराम किए लंबी दूरी तय करते हैं, ऐसे में अक्सर नींद आने की वजह से भी सड़क दुर्घटनाएं होती हैं।

Share.

Leave A Reply