ऋषिकेश: सोमवार सुबह तेज बारिश के चलते ऋषिकेश-नीलकंठ मार्ग पर स्थित घट्टूघाड़ के पास पहाड़ी से एक बड़ा पत्थर अचानक एक चलती कार पर गिर गया। हादसे में कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, लेकिन राहत की बात यह रही कि वाहन में सवार सभी लोग सुरक्षित बच गए।
तेज बारिश के दौरान आसपास से गुजर रही दो से तीन अन्य गाड़ियों पर भी छोटे-बड़े पत्थर गिरे, हालांकि किसी को गंभीर चोट नहीं आई। पुलिस के अनुसार, क्षेत्र में लगातार चट्टानें टूटकर सड़क पर गिर रही हैं, जिससे आवागमन में खतरा बना हुआ है।
लक्ष्मण झूला थाना प्रभारी संतोष पैथवाल ने बताया कि एहतियातन नीलकंठ मार्ग पर करीब डेढ़ घंटे तक यातायात रोका गया। मौके पर लोक निर्माण विभाग और पुलिस की टीमें पहुंचीं और सड़क को साफ करने का कार्य शुरू किया गया।
प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि भारी वर्षा के दौरान इस मार्ग पर यात्रा करने से बचें और सुरक्षा निर्देशों का पालन
करें।