Demo

मसूरी, उत्तराखंड: भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल (ITBP) को आज देश की सेवा के लिए 36 नये जांबाज़ युवा अधिकारी प्राप्त हुए। सोमवार को मसूरी स्थित प्रशिक्षण केंद्र में आयोजित भव्य ‘पासिंग आउट परेड’ में इन अधिकारियों ने अंतिम पग भरकर बल की मुख्यधारा में आधिकारिक रूप से प्रवेश किया।

इनमें 27 सहायक सेनानी/जीडी, एक उप सेनानी/वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी और आठ सहायक सेनानी/चिकित्सा अधिकारी शामिल हैं। खास बात यह रही कि पासआउट होने वाले चिकित्सा अधिकारियों में चार महिलाएं भी शामिल रहीं, जिन्होंने साहस, समर्पण और देशप्रेम का अनूठा उदाहरण पेश किया।

एक साल के कठोर प्रशिक्षण के बाद राष्ट्र सेवा के लिए तत्पर

इन युवा अधिकारियों ने लगभग एक वर्ष तक युद्ध कौशल, शस्त्र संचालन, फिजिकल ट्रेनिंग, फील्ड इंजीनियरिंग, मानवाधिकार, कानून, मानचित्र अध्ययन और आसूचना जैसे विविध विषयों पर गहन प्रशिक्षण प्राप्त किया। यही नहीं, छह महीने के विशेष चिकित्सा प्रशिक्षण के बाद चिकित्सा अधिकारियों ने भी बल में अपनी जगह सुनिश्चित की।

संविधान के प्रति निष्ठा और बल के लिए समर्पण की ली शपथ

दीक्षांत समारोह में सभी युवा अधिकारियों ने भारत के संविधान, देश और बल के प्रति पूर्ण निष्ठा और समर्पण की शपथ ली। यह पल न सिर्फ उनके जीवन का एक अहम मोड़ था, बल्कि राष्ट्र के लिए एक गर्व का क्षण भी।

मुख्य अतिथि का संबोधन: 18750 फीट की ऊंचाई पर तैनाती एक चुनौती

आईटीबीपी वेस्टर्न कमांड के अपर महानिदेशक श्री संजय कुमार चौधरी इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने पासआउट अधिकारियों को बधाई देते हुए कहा, “आईटीबीपी की अग्रिम चौकियां 9000 से 18750 फीट की ऊंचाई पर स्थित हैं, जहां तापमान माइनस 45 डिग्री सेल्सियस तक गिर जाता है। इन विषम परिस्थितियों में तैनाती अत्यधिक साहस, धैर्य और बलिदान की मांग करती है। मुझे पूर्ण विश्वास है कि हमारे ये युवा अधिकारी हर चुनौती का डटकर सामना करेंगे।”

उन्होंने यह भी कहा कि बल को अपने गौरवशाली इतिहास पर गर्व है और इन नव नियुक्त अधिकारियों से यह अपेक्षा है कि वे परंपराओं का निर्वहन करते हुए आधुनिक सोच के साथ बल को और सशक्त बनाएंगे।

देशभर से आए अधिकारी, हर कोने का प्रतिनिधित्व

इस बैच में पासआउट होने वाले अधिकारी विभिन्न राज्यों से आए हैं, जो देश की विविधता में एकता की झलक प्रस्तुत करते हैं।

हरियाणा से – 7 अधिकारी

– उत्तर प्रदेश से – 6 अधिकारी

– केरल से – 4 अधिकारी

– राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, दिल्ली से – 3-3 अधिकारी

– मध्यप्रदेश, तमिलनाडु, मणिपुर से – 2-2 अधिकारी

– महाराष्ट्र, बिहार, कर्नाटक, लद्दाख से – 1-1 अधिकारी

नए अधिकारियों से बल को नई ऊर्जा और दिशा की उम्मीद

आईटीबीपी को इन युवा अधिकारियों से नई ऊर्जा, नवाचार और राष्ट्र सेवा के प्रति अटूट संकल्प की उम्मीद है। प्रशिक्षण के दौरान मिली सीख निश्चय ही उन्हें उच्च हिमालयी क्षेत्रों में तैनाती के दौरान मार्गदर्शन करेगी।

इन नए अधिकारियों के जुड़ने से न केवल बल की क्षमता में वृद्धि हुई है, बल्कि यह संदेश भी गया है कि देश का युवा अब और भी जागरूक, प्रशिक्षित और तैयार है हर मुश्किल परिस्थिति में देश की रक्षा करने के लिए।

Share.
Leave A Reply