चमोली ज़िले के देवाल ब्लॉक के चौड़ गांव में एक दुखद हादसे में सैनिक वीरेंद्र सिंह की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि वह हाल ही में लैंसडौन से छुट्टी लेकर घर लौटे थे। बुधवार शाम जब वे किसी दूसरे गांव से लौट रहे थे, तभी रास्ते में उनका पैर फिसला और वह करीब 200 मीटर गहरी खाई में गिर गए।
घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों ने रात में ही राहत और बचाव कार्य शुरू किया और वीरेंद्र को खाई से बाहर निकालकर अस्पताल ले जाने की कोशिश की। लेकिन अफसोस, अस्पताल पहुंचने से पहले ही उन्होंने दम तोड़ दिया।
वीरेंद्र सिंह, चौड़ गांव के रहने वाले थे और पूर्व जिला पंचायत उप प्रमुख हरेंद्र सिंह कोटड़ी के छोटे भाई थे। इस घटना के बाद गांव में गहरा शोक है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए कर्णप्रयाग अस्पताल भेज दिया है और आवश्यक कार्रवाई जारी
है।