देहरादून के एमकेपीजी कॉलेज में एक छात्रा द्वारा जहर खाने की घटना से पूरे कैंपस में अफरा-तफरी मच गई। बीए पंचम सेमेस्टर की इस छात्रा ने अचानक चूहे मारने वाली दवा का सेवन कर लिया। घटना के बाद वह कॉलेज परिसर में एक पेड़ के नीचे जाकर बैठ गई। 

छात्रा की हालत बिगड़ने पर अन्य छात्राओं ने कॉलेज प्रबंधन को इसकी जानकारी दी, जिसके बाद तुरंत पुलिस को सूचित किया गया। कॉलेज प्रशासन की तत्परता से छात्रा को दून अस्पताल की इमरजेंसी में भर्ती कराया गया, जहां फिलहाल उसकी स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है। 

जानकारी के मुताबिक, छात्रा सिंघल मंडी की निवासी है और उसके परिजनों को तुरंत घटना की सूचना दी गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version