रविवार सुबह ऋषिकेश के मुनिकीरेती स्थित गंगा घाट पर एक दुखद घटना घटी, जब हरियाणा से आए एक पर्यटक गंगा नदी में बह गए। यह पर्यटक अपने चार दोस्तों के साथ ऋषिकेश घूमने आया था। घटना की जानकारी मिलते ही एसडीआरएफ (राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल) और जल पुलिस की टीम ने तत्काल रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया।
एसडीआरएफ के निरीक्षक कविंद्र सजवान के अनुसार, सुबह 5:40 बजे मुनिकीरेती थाने से उन्हें सूचना मिली कि दयानंद आश्रम घाट के पास एक व्यक्ति गंगा में बह गया है। पीड़ित की पहचान 47 वर्षीय श्रीनिवासन गोपालन वरदानराजन, निवासी एन-4/28 जीएफडीएल सिटी फेस-2, गुड़गांव, हरियाणा के रूप में हुई है।
रेस्क्यू टीमों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है, और उनके परिवार को घटना की सूचना दे दी गई है। इस दुखद घटना के बाद घाट पर सुरक्षा और सतर्कता को लेकर भी सवाल उठने लगे हैं। रेस्क्यू अभियान अभी भी जारी है, और सभी की नजरें इस पर टिकी हैं कि पीड़ित को जल्द से जल्द ढूंढा जा सके।