Demo

 

 

नैनीताल में श्रीराम सेवक सभा द्वारा आयोजित नंदा देवी महोत्सव में मां नंदा और सुनंदा की मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा के बाद से श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी है। भक्तगण दर्शन के लिए लंबी कतारों में खड़े हैं, जिनकी लंबाई लगभग दो सौ मीटर दूर स्थित पार्किंग तक जा रही है। इस मेले में पशुबलि को रोकने के लिए प्रशासन और पुलिस अधिकारी लगातार गश्त कर रहे हैं और सुरक्षा व्यवस्था पर पैनी नजर बनाए हुए हैं।

 

मां नंदा और सुनंदा की मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा ब्रह्म मुहूर्त में वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ की गई, जिसके बाद मंदिर का परिसर भक्तों के दर्शन के लिए खुल गया। श्रद्धालु बड़ी संख्या में दर्शन के लिए उमड़ पड़े हैं और अब तक पांच हजार से अधिक लोग दर्शन कर चुके हैं। मूर्तियों को श्री नयना देवी मंदिर परिसर में आधी रात को निर्माण के बाद विधिपूर्वक प्रतिष्ठित किया गया, जहां भव्य मंडप में उन्हें रखा गया है। आचार्य भगवती प्रसाद जोशी ने विधिपूर्वक मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा कराई।

 

मंदिर परिसर में अनुष्ठानों और पूजा अर्चना के साथ भक्तजन संकल्प ले रहे हैं, जिसमें एक दर्जन से अधिक पुरोहित अनुष्ठान को संपन्न करवा रहे हैं। महोत्सव का यूट्यूब पर सीधा प्रसारण भी किया जा रहा है ताकि जो लोग वहां नहीं पहुँच सकते, वे ऑनलाइन माध्यम से पूजा में शामिल हो सकें। पुलिस और स्थानीय विद्यालयों के स्वयंसेवक व्यवस्था बनाए रखने में जुटे हुए हैं।

 

महोत्सव के दौरान पशुबलि पर पूरी तरह से रोक लगाई गई है। पुलिस प्रशासन द्वारा चढ़ावे के लिए लाए गए बकरों को वापस लौटाया जा रहा है। अब तक दो दर्जन से अधिक बकरे, जो मंदिर में चढ़ावे के लिए लाए गए थे, पूजा के बाद वापस भेजे गए हैं। पशुओं के पंजीकरण के लिए पार्किंग स्थल पर टोकन जारी किया जा रहा है और पुलिस इस प्रक्रिया की वीडियोग्राफी कर रही है। आयोजन की सफलता के लिए एसडीएम प्रमोद कुमार, संयुक्त मजिस्ट्रेट वरुणा अग्रवाल, एसपी हरबंस सिंह, और कोतवाल हरपाल सिंह समेत कई प्रमुख अधिकारी और आयोजक सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।

Share.
Leave A Reply