देहरादून पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर सेलाकुई क्षेत्र में रहने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया है, जो खुद को अमीर बताकर और पहचान छिपाकर कई महिलाओं को अपने प्रेमजाल में फंसा चुका था।
यह कार्रवाई “ऑपरेशन कालनेमी” के तहत की गई, जो मुख्यमंत्री उत्तराखंड के निर्देशों पर राज्यभर में ऐसे लोगों के खिलाफ चलाया जा रहा है, जो फर्जी पहचान बनाकर लोगों की भावनाओं से खिलवाड़ करते हैं।
पुलिस को सूचना मिली थी कि सेलाकुई थाना क्षेत्र में एक युवक लंबे समय से इस तरह की गतिविधियों में लिप्त है। एसएसपी देहरादून के निर्देश पर विशेष टीम बनाई गई और स्थानीय मुखबिरों की मदद से 08 अगस्त 2025 को आरोपी को पकड़ लिया गया।
पूछताछ में पता चला कि आरोपी इफराज अहमद लोलू (पुत्र इकबाल, निवासी अनंतनाग, जम्मू; वर्तमान पता – डीबीएस कॉलेज, सेलाकुई, देहरादून, उम्र 23 वर्ष) खुद को रईस बताकर और वेशभूषा बदलकर युवतियों से दोस्ती करता था और धोखाधड़ी में लिप्त था।
आरोपी के खिलाफ बीएनएसएस की धारा 172 के तहत कानूनी कार्रवाई की गई है। साथ ही, आरोपी के मकान मालिक पर भी किरायेदार का सत्यापन न करने के चलते न्यायालय में चालान किया
गया है।