उत्तराखंड के हरिद्वार में सेल्फी लेने के दौरान एक महिला का गंभीर हादसा हो गया। मुजफ्फरनगर की रहने वाली 28 वर्षीय यह महिला, मनसा देवी मंदिर के पास पहाड़ी से करीब 70 फीट नीचे गिर गई। सूचना मिलते ही हरिद्वार कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा और उनकी टीम तुरंत मौके पर पहुंची। महिला को गंभीर हालत में प्राथमिक उपचार के बाद ऋषिकेश के एम्स अस्पताल में हायर सेंटर रेफर किया गया है।
परिवार संग मंदिर आई थी महिला
मिली जानकारी के अनुसार, मुजफ्फरनगर का यह परिवार शनिवार को मां मनसा देवी के दर्शन के लिए हरिद्वार पहुंचा था। दर्शन के बाद, परिवार की महिला सदस्य पहाड़ी पर सेल्फी लेने लगी, इसी दौरान उसका पैर फिसल गया, और वह 70 फीट गहरी खाई में जा गिरी। महिला की गिरने पर अन्य पर्यटकों ने शोर मचाकर तुरंत पुलिस को सूचना दी।
प्राथमिक उपचार के बाद एम्स रेफर
घटना की सूचना पर हरिद्वार कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा और उनकी टीम मौके पर पहुंची। 108 एम्बुलेंस की मदद से घायल महिला को तत्काल जिला अस्पताल लाया गया। महिला की गंभीर स्थिति को देखते हुए, उसे तुरंत ऋषिकेश स्थित एम्स अस्पताल में हायर सेंटर रेफर किया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है।
फर्जी सूचना देने पर युवक पर लगा 10 हजार का जुर्माना
हरिद्वार: गुरुवार रात एक युवक को पुलिस को फर्जी लूट की सूचना देना भारी पड़ गया। युवक ने 112 कॉल सेंटर पर सूचना दी थी कि दो बाइक सवारों ने किसी का रुपयों से भरा बैग छीन लिया है और दावा किया कि उसने उनकी मोटरसाइकिल को पकड़ लिया है। पुलिस ने तुरंत प्रतिक्रिया देते हुए सिडकुल पुलिस टीम को मौके पर भेजा।
जांच में पता चला कि सूचना देने वाले पुष्पेन्द्र सिंह, निवासी सरकथल, जेपीनगर उत्तर प्रदेश ने झूठी सूचना दी थी। फर्जी सूचना देने पर पुलिस ने पुष्पेन्द्र सिंह पर 10,000 रुपये का जुर्माना लगाया।