जनपद चमोली के गौचर क्षेत्र में एक हृदयविदारक घटना सामने आई है। जंगल में घास लेने गई एक महिला की 100 मीटर गहरी खाई में गिरने से मौत हो गई। महिला के देर शाम तक घर वापस न लौटने पर परिजनों ने प्रशासन को इसकी सूचना दी, जिसके बाद एसडीआरएफ की टीम ने दुर्गम क्षेत्र में सर्च और रेस्क्यू अभियान चलाया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, दुआ गांव (गौचर) निवासी किरण देवी (38 वर्ष) सुबह के समय जंगल में घास काटने के लिए निकली थीं, लेकिन शाम तक घर नहीं पहुंचीं। परिजनों की चिंता बढ़ने पर उन्होंने स्थानीय प्रशासन और पुलिस को मामले से अवगत कराया। शनिवार शाम करीब 5:40 बजे चौकी गोचर एवं नगर पालिका अध्यक्ष के माध्यम से एसडीआरएफ पोस्ट गौचर को घटना की सूचना दी गई।
सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर कर्ण सिंह के नेतृत्व में एसडीआरएफ पोस्ट गौचर से एक टीम तत्काल मौके के लिए रवाना हुई। सर्च ऑपरेशन के दौरान महिला के खाई में गिरने की पुष्टि हुई, जिसके बाद अत्यंत दुर्गम और जोखिम भरे क्षेत्र में रेस्क्यू अभियान शुरू किया गया।
एसडीआरएफ टीम ने कठिन परिस्थितियों में कड़ी मशक्कत करते हुए महिला के शव को गहरी खाई से बाहर निकाला। इसके बाद शव को स्ट्रेचर के माध्यम से करीब दो से तीन किलोमीटर पैदल चलकर रोड हेड तक लाया गया। आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के लिए शव को जिला पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया।
मृतका की पहचान किरण देवी (38 वर्ष), पत्नी श्री प्रकाश सिंह, निवासी रावलनगर, गौचर (चमोली) के रूप में हुई है। इस दुखद घटना से क्षेत्र में शोक की लहर है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
चमोली में हादसा: 100 मीटर गहरी खाई में गिरने से महिला की दर्दनाक मौत
Related Posts
Add A Comment

