Demo

उत्तराखंड निवास नई दिल्ली में आमजन के लिए ठहरने की सुविधा शुरू

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर नई दिल्ली स्थित नवनिर्मित उत्तराखंड निवास में आमजन के ठहरने की सुविधा को लेकर आदेश जारी कर दिए गए हैं। अब राज्य के निवासी भी इस सुविधा का लाभ उठा सकेंगे।

अस्थायी दरें निर्धारित:
जब तक अंतिम दरें तय नहीं हो जातीं, तब तक सिंगल कक्ष के लिए 2500 रुपये, डीलक्स कक्ष के लिए 3750 रुपये, और डबल कक्ष के लिए 5000 रुपये का शुल्क निर्धारित किया गया है।

दरें तय करने की प्रक्रिया जारी:
राज्य संपत्ति सचिव विनोद कुमार सुमन ने जानकारी दी कि फिलहाल ठहरने की दरों पर विचार-विमर्श चल रहा है। जल्द ही अंतिम दरें तय की जाएंगी।

इस फैसले के बाद नई दिल्ली आने वाले उत्तराखंड के निवासियों को ठहरने के लिए एक सुविधाजनक और सुलभ विकल्प उपलब्ध होगा।

Share.
Leave A Reply