उत्तराखंड तकनीकी विश्वविद्यालय (यूटीयू) ने एआई आधारित स्मार्ट प्लेसमेंट एंड इंटर्नशिप सॉफ्टवेयर लॉन्च किया है, जो छात्रों को नौकरी दिलाने में मददगार साबित होगा। यह सॉफ्टवेयर छात्रों की योग्यता और जरूरत के अनुसार उनके बॉयोडेटा को कंपनी तक पहुंचाएगा।
कैसे काम करेगा सॉफ्टवेयर?
– एआई तकनीक आधारित: सॉफ्टवेयर में एआई तकनीक का उपयोग किया गया है, जो छात्रों के बॉयोडेटा में की-वर्ड को सर्च करेगा और फिर उसी के अनुरूप संबंधित कंपनियों को जानकारी देगा।
– ऑटोमेशन सिस्टम: सॉफ्टवेयर का ऑटोमेशन सिस्टम छात्र की योग्यता के अनुसार सिस्टम में रजिस्टर्ड कंपनियों को बॉयोडेटा भेज देगा।
– छात्रों को लॉगिन और पासवर्ड मिलेगा: छात्रों को लॉगिन और पासवर्ड मिलेगा, जिसके जरिए वे अपना बॉयोडेटा और अन्य जानकारी अपलोड कर सकेंगे।
सॉफ्टवेयर की विशेषताएं
– नौकरी और इंटर्नशिप के अवसर: सॉफ्टवेयर नौकरी के साथ ही इंटर्नशिप के भी अवसर प्रदान करेगा।
– 500 कंपनियां और 1200 छात्र रजिस्टर्ड: कुछ दिनों में ही सॉफ्टवेयर पर विवि के 1200 छात्र रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं, जबकि 500 से ज्यादा कंपनियां भी रजिस्टर्ड हो चुकी हैं।
– आंकड़े और ग्राफ: सॉफ्टवेयर में हर समय कितने नौकरी के अवसर हैं और कितनों को नौकरी मिल चुकी है, उसका आंकड़ा और ग्राफ जारी होता रहेगा।
सॉफ्टवेयर का लाभ
– छात्रों को प्लेसमेंट में सुविधा: सॉफ्टवेयर छात्रों को प्लेसमेंट में भारी सुविधा प्रदान करेगा।
– प्राइवेट संस्थानों के छात्रों के लिए भी सुविधा: प्राइवेट संस्थानों के छात्रों को संबंधित संस्थान के निदेशक के माध्यम से सूचना देनी होगी, जिसके बाद उन्हें भी इस सुविधा का लाभ मिलेगा।