उत्तराखंड में लगातार हो रही तेज बारिश ने हालात चिंताजनक बना दिए हैं। पहाड़ी इलाकों में भारी वर्षा से नदी-नाले उफान पर आ गए हैं। अलकनंदा नदी का जलस्तर लगातार बढ़ने से श्रीनगर और रुद्रप्रयाग में बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है।
श्रीनगर में अलकनंदा का पानी धारी देवी मंदिर परिसर तक पहुंच गया है। यहां कई दुकानों में पानी घुस जाने से स्थानीय व्यापारियों को नुकसान झेलना पड़ा है। स्थिति को देखते हुए जल पुलिस क्षेत्र में मौजूद है और लोगों से सतर्क रहने की अपील कर रही है।
तेजी से बढ़ते जलस्तर का असर ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर भी दिखाई देने लगा है। धारी देवी से आगे पपड़ासू तक सड़क तक पानी पहुंच गया है। वहीं, श्रीनगर जल विद्युत परियोजना की झील से लगातार पानी छोड़े जाने से नदी का बहाव और तेज हो गया है। प्रशासन ने नदी किनारे रहने वालों को सतर्क किया है।
रुद्रप्रयाग में भी अलकनंदा उफान पर है। यहां हनुमान मंदिर तक पानी घुस आया, जिससे श्रद्धालु और स्थानीय लोग परेशान हो उठे। प्रशासन की टीमें मौके पर तैनात हैं और लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने की सलाह दी जा रही है।
भारी बारिश को देखते हुए प्रशासन पूरी तरह अलर्ट पर है। संभावित खतरे वाले क्षेत्रों में निगरानी बढ़ा दी गई है और लोगों को नदी किनारे न जाने की सख्त हिदायत दी गई है।