देहरादून में बारिश से कुछ राहत मिली है, धूप खिली है, लेकिन बादल अभी भी गहराए हुए हैं। मौसम विभाग ने देहरादून, चंपावत और नैनीताल जिलों के लिए भारी बारिश की संभावना के चलते येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम में उमस के बाद शाम को तेज बौछारें भी देखने को मिलीं। फिलहाल देहरादून में भारी बारिश से राहत है, लेकिन गरज-चमक के साथ तेज वर्षा के दौर लगातार जारी हैं।
विशेष रूप से उत्तरकाशी के नौगांव क्षेत्र में अतिवृष्टि के कारण आपदा का संकट बन चुका है। पहाड़ी क्षेत्रों में भी कई जगह झमाझम बारिश हो रही है। प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में मानसून सक्रिय है और आंशिक बादलों के बीच बौछारें हो रही हैं।
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार आज प्रदेश में देहरादून, चंपावत और नैनीताल में कहीं-कहीं तेज वर्षा, गरज-चमक और बिजली गिरने की आशंका है। इसके मद्देनजर येलो अलर्ट जारी किया गया है। राज्य के अन्य जिलों में भी आकाशीय बिजली और तेज बारिश के दौर चलने की संभावना बनी हुई है। नागरिकों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।