द्वाराहाट (अल्मोड़ा): द्वाराहाट के बीआरसी केंद्र में ब्लॉक स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें शिक्षकों ने भाषा और गणित से जुड़े रोचक कार्यकारी मॉडल प्रस्तुत किए। यह कार्यशाला अधिगम शिक्षण सामग्री (एलटीएम) निर्माण से संबंधित थी, जिससे शिक्षकों को नए और बेहतर तरीके से पढ़ाने की जानकारी दी गई।
इस कार्यशाला का शुभारंभ डायट अल्मोड़ा से आए पर्यवेक्षक हरिबंश सिंह बिष्ट ने किया। उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से शिक्षकों को अपने नवाचार (नए विचार और तरीके) प्रस्तुत करने का एक अच्छा मंच मिलता है। इससे न केवल पढ़ाने के तरीके रोचक बनते हैं, बल्कि बच्चों को जल्दी और आसानी से सीखने में भी मदद मिलती है।
कार्यशाला में शामिल शिक्षकों ने अपने द्वारा बनाए गए शिक्षण मॉडल पेश किए, जो बच्चों को भाषा और गणित को आसान और मजेदार तरीके से समझाने में सहायक होंगे। ऐसे कार्यक्रम शिक्षकों की रचनात्मकता को बढ़ावा देते हैं और शिक्षा प्रणाली को और प्रभावी बनाते हैं।