अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर एक बार फिर राजनीतिक और प्रशासनिक हलचल तेज हो गई है। अंकिता के पिता वीरेंद्र सिंह भंडारी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात कर मामले की सीबीआई जांच कराने की इच्छा जताई है। मुख्यमंत्री ने इस मांग पर सहमति व्यक्त करते हुए पूरे प्रकरण का विधिक परीक्षण कराने और उसके आधार पर ठोस व प्रभावी कार्रवाई का आश्वासन दिया है। मुख्यमंत्री धामी ने स्पष्ट कहा कि अंकिता मामले में न्याय सुनिश्चित करना राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है और सरकार पीड़ित परिवार के साथ मजबूती से खड़ी है।
मुख्यमंत्री ने निभाया वादा, पीड़ित परिवार से की मुलाकात
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने पूर्व में किए गए वादे के अनुसार बुधवार देर शाम अंकिता भंडारी के पिता वीरेंद्र सिंह भंडारी और माता सोनी भंडारी से मुलाकात की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने परिवार को हरसंभव सहायता देने का भरोसा दिलाया और उनकी मांगों पर सकारात्मक तथा न्यायसंगत कार्रवाई का आश्वासन दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार इस संवेदनशील मामले को पूरी गंभीरता से देख रही है और किसी भी स्तर पर न्याय से समझौता नहीं किया जाएगा।
पहले से CBI जांच की मांग करता आ रहा है परिवार
उधर, बुधवार दोपहर अंकिता के पिता वीरेंद्र सिंह भंडारी ने मुख्यमंत्री के मंगलवार को दिए गए बयान पर अपनी प्रतिक्रिया भी दी थी। उन्होंने कहा कि बेटी की हत्या के बाद से ही परिवार लगातार सीबीआई जांच की मांग करता आ रहा है। उनका कहना है कि जब तक पूरे मामले की निष्पक्ष, स्वतंत्र और पारदर्शी जांच नहीं होती, तब तक परिवार को न्याय मिलने की उम्मीद नहीं है।
सोशल मीडिया दावों से बढ़ी सियासी हलचल
अंकिता भंडारी हत्याकांड से जुड़े मामले में अभिनेत्री उर्मिला सनावर द्वारा इंटरनेट मीडिया पर किए गए विभिन्न दावों के बाद उत्तराखंड की राजनीति में हलचल और तेज हो गई है। इन बयानों के सामने आने के बाद मामले को लेकर फिर से चर्चा शुरू हो गई है। इसी पृष्ठभूमि में मंगलवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा था कि वह स्वयं अंकिता के माता-पिता से बातचीत करेंगे और जिस तरह की जांच की मांग परिवार करेगा, उस पर न्यायोचित निर्णय लिया जाएगा।
VIP कॉल डिटेल की जांच की मांग
बुधवार को अंकिता के पिता वीरेंद्र भंडारी ने कथित वीआईपी से जुड़ी कॉल डिटेल्स खंगाले जाने की मांग भी उठाई। उन्होंने कहा कि सच्चाई सामने लाने के लिए इस पहलू की गहन जांच जरूरी है। साथ ही उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि अभिनेत्री उर्मिला सनावर के बयान दर्ज होने के बाद परिवार आगे के कदमों पर निर्णय लेगा।
शांतिपूर्ण आंदोलन की अपील
वीरेंद्र भंडारी ने भाजपा के सांसदों, विधायकों, मंत्रियों, पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से न्याय की इस लड़ाई में परिवार का साथ देने की अपील की है। इसके अलावा उन्होंने 11 जनवरी को प्रस्तावित उत्तराखंड बंद को शांतिपूर्ण तरीके से आयोजित करने का भी आग्रह किया, ताकि न्याय की मांग मजबूती से और बिना किसी अव्यवस्था के रखी जा सके।
अंकिता भंडारी प्रकरण को लेकर राज्य सरकार के रुख और पीड़ित परिवार की मांगों के बीच आने वाले दिनों में अहम फैसलों की संभावना जताई जा रही है। अब सभी की निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि जांच को लेकर आगे क्या कदम उठाए जाते हैं और पीड़ित परिवार को कब तक न्याय मिलता है।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
अंकिता भंडारी हत्याकांड: मुख्यमंत्री से मुलाकात में पिता ने जताई CBI जांच की मांग, धामी ने दिलाया न्याय का भरोसा
Related Posts
Add A Comment

