देहरादून में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) को बड़ी कामयाबी मिली है। टीम ने थाना नेहरू कॉलोनी पुलिस के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए दो नशा तस्करों को दबोच लिया। दोनों आरोपितों के पास से 123 ग्राम अवैध हेरोइन बरामद की गई है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग ₹36 लाख बताई जा रही है
गिरफ्तार तस्करों की पहचान अब्बास पुत्र मोहम्मद ईशाक (35 वर्ष, निवासी आजाद कॉलोनी) और मोहम्मद सावेज पुत्र शाहिद (27 वर्ष, निवासी भंडारी बाग) के रूप में हुई है। पुलिस को पहले से सूचना मिली थी कि दोनों आरोपी हेरोइन की खेप लेकर शहर में आने वाले हैं। सूचना पर कार्रवाई करते हुए टीम ने जाल बिछाकर दोनों को रंगे हाथों पकड़ लि
एसएसपी एसटीएफ नवनीत सिंह भुल्लर ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में दोनों आरोपितों ने कबूल किया कि वे यह हेरोइन बरेली निवासी जाकिर नाम के व्यक्ति से खरीदते थे। इसके बाद वे देहरादून और आसपास के क्षेत्रों में कॉलेज छात्रों सहित अन्य लोगों को छोटे पैकेटों में यह नशा बेचते थे
फिलहाल दोनों आरोपितों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और नेटवर्क के अन्य सदस्यों की तलाश में पुलिस की जांच जारी है। पुलिस का कहना है कि इस कार्रवाई से शहर में नशे के अवैध कारोबार पर बड़ी चोट पहुंची
है

