पिछले कुछ दिनों से टीम इंडिया के स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को लेकर कयास लगाए जा रहे थे कि क्या वह आईपीएल में आगे खेलेंगे या नहीं। लेकिन अब खुद अश्विन ने इन अटकलों को खत्म करते हुए आईपीएल से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर यह जानकारी साझा की।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद भी अश्विन आईपीएल में नजर आते रहे, लेकिन अब उन्होंने इस लीग से भी दूरी बनाने का फैसला कर लिया है। आईपीएल में उनका योगदान बेहद खास रहा और वह इस टूर्नामेंट के सबसे भरोसेमंद गेंदबाजों में गिने जाते हैं।
अपने संदेश में अश्विन ने लिखा कि – “आज मेरे लिए एक नया अध्याय शुरू हो रहा है। हर अंत के साथ एक नई शुरुआत होती है और मेरा आईपीएल क्रिकेटर के रूप में सफर आज खत्म हो रहा है। अब मैं दुनिया की दूसरी लीग्स में नए अंदाज़ से क्रिकेट का अनुभव लेने के लिए तैयार हूँ।”
उन्होंने आगे सभी फ्रेंचाइज़ियों, आईपीएल और बीसीसीआई का धन्यवाद किया और कहा कि इन सालों में उन्हें जो यादें और रिश्ते मिले, वो हमेशा खास रहेंगे।
अश्विन ने 2009 में आईपीएल में कदम रखा था और 2025 तक खेले। आखिरी बार वह चेन्नई सुपर किंग्स की जर्सी में दिखे। अपने 16 साल लंबे करियर में उन्होंने 221 मैच खेले, 187 विकेट झटके और करीब 833 रन बनाए। गेंदबाजी के साथ-साथ उनकी बल्लेबाज़ी ने भी कई मौकों पर टीम को सहारा दिया।
आईपीएल में अश्विन की यात्रा हमेशा सुनहरी मानी जाएगी। उनकी गेंदबाजी, खेल की समझ और अनुभव ने उन्हें एक अलग पहचान दी है। अब क्रिकेट प्रेमियों की नजर रहेगी कि वह ग्लोबल लीग्स में कैसा प्रदर्शन करते हैं।