मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज बरीनाथ धाम पहुंचे, जहां उन्होंने दो दिवसीय देवभूमि सांस्कृतिक महोत्सव का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य केवल मनोरंजन तक सीमित नहीं है, बल्कि सीमांत क्षेत्रों में शीतकालीन पर्यटन को बढ़ावा देना, पलायन रोकना, स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार के अवसर सृजित करना और क्षेत्र के आर्थिक विकास को गति देना है।
यह महोत्सव भारतीय सेना और उत्तराखंड सरकार के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने सेना द्वारा लगाई गई हथियार प्रदर्शनी का निरीक्षण किया और स्थानीय लोगों द्वारा लगाए गए स्टॉलों में पारंपरिक पहाड़ी व्यंजनों का स्वाद भी लिया। कार्यक्रम के उपरांत सीएम धामी बदरीनाथ मंदिर पहुंचे और भगवान बदरी विशाल के दर्शन कर पूजा-अर्चना की।

