उत्तराखंड में एक बार फिर माहौल बिगाड़ने की कोशिश हुई है। हरिद्वार के मंगलौर क्षेत्र में कांवड़ यात्रा के दौरान धार्मिक गाने बजाने पर हुए विवाद में फायरिंग हुई। मंडावली गांव और टिकोला गांव में दो अलग-अलग जगहों पर अवैध हथियारों से फायरिंग के वीडियो वायरल हो रहे हैं। वहीं, देहरादून में निरंजनी अखाड़े के महामंडलेश्वर की गाड़ी पर अज्ञात लोगों ने पथराव किया। पुलिस दोनों मामलों की जांच कर रही है और आरोपियों की तलाश जारी है।